N4N DESK - टोल टैक्स को लेकर केंद्र सरकार बड़ा फैसला लेनेवाली है। इसका संकेत खुद केद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने दिया है। उन्होंने कहा है कि टोल टैक्स को लेकर लोगों की जो भी शिकायत है, उसे आने समय में पूरी तरह से खत्म कर दिया जाएगा।
टोल को लेकर लाएंगे नई स्कीम
उन्होंने कहा कि 'हमारा अध्ययन पूरा हो गया है। हम जल्द ही ऐसी स्कीम लाएंगे कि सभी लोगों को टोल से एक प्रकार से तकलीफें खत्म हो जाएंगी।' हालांकि, उन्होंने इस बारे में विस्तार से कुछ नहीं बताया, लेकिन कहा, 'पर मैं जल्द ही स्कीम जारी करके इसे खत्म करूंगा।'
सैटेलाइट से जोड़ा जाएगा फास्टैग
केंद्रीय मंत्री ने टोल कलेक्शन के तरीके में भी बदलाव के संकेत दिए हैं। जब टोल टैक्स के लिए बार-बार रुकने को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा, 'देखिए 99 फीसदी फास्टैग हैं। रुकने की जरूरत नहीं पड़ेगी कहीं।' उन्होंने संकेत दिए हैं कि इसे सैटेलाइट से जोड़ने की तैयारी चल रही है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा सरकार कई नीतियां जारी करेगी।