PATNA - BPSC की 70 वीं Mains परीक्षा का रिजल्ट आ चुका है और अभी तक प्राप्त आँकड़ों के आधार पर चाणक्य आईएस एकेडमी से बड़ी संख्या में छात्रों के चयन की सूचना है | प्रीलिम्स परीक्षा में सफल विधार्थीयों के लिए मेंस स्पेशल क्रैश कोर्स का आयोजन 10th फरवरी 2025 से होने जा रहा है ।
चाणक्य आईएस एकेडमी के प्रबंधक निदेशक सक्सेस गुरु ए. के. मिश्रा, रीजनल हेड डॉ. कृष्ण सिंह व बिजनेस हेड ऋषभ सिन्हा ने बताया कि हर वर्ष कि तरह इस वर्ष का रिजल्ट भी काफी अच्छा रहा एवं हर वर्ष की तरह इस वर्ष का भी रिजल्ट देखकर चाणक्य आईएस एकेडमी के छात्रों में काफी उत्साह है | अभी तक प्राप्त आँकड़ों में बहुत बड़ी संख्या में विधार्थीयों ने सफलता प्राप्त की है। उन्होंने तमाम सफल विधार्थीयों को शुभकामनाएं दी हैं |
रीजनल हेड डॉ. कृष्ण सिंह ने कहा कि BPSC परीक्षा पैटर्न को सरलीकृत करके परीक्षा के मापदंडों को ध्यान में रख कर बड़े व्यापक पैमाने पर छात्रों को तेयारी कराई जा रही है | चाणक्य आईएस एकेडमी के संस्थापक निदेशक सक्सेस गुरु ए. के. मिश्रा के मार्गदर्शन में अनुभवी शिक्षक एवं अच्छे रैंक से चयनित व्यकितयों के द्वारा क्लास कराया जा रहा है एवं इन्हीं के द्वारा पठन पठान सामग्री का निर्माण भी किया गया है | सभवत: इनहीं कारणों से एकेडमी से इतना अच्छा रिजल्ट हो सका है |
डॉ. कृष्ण सिंह ने आगे कहा कि मैं BPSC प्रीलिम्स परीक्षा में चयनित तमाम विधार्थीयों को मेंस के लिए शुभकामनाएं देता हूँ | ज्ञातव्य हो कि चाणक्य आईएस एकेडमी सिविल सेवा परीक्षा की तेयारी कराने वाली देश की सबसे बड़ी संस्था है जिसके देश के 16 राज्यों में कई शाखाएँ है और पिछले 32 वर्षो में लगभग 5200 से ज्यादा IAS, IPS एवं अन्य भारतीय प्रशासानिक सेवाओं में चयनित तथा हजारों अन्य राजयस्तरीय परीक्षाओं में चयनित विधार्थी देश को दिया है | मेंस क्रैश कोर्स में अपनी सीट बुक कराने के लिए अभ्यर्थी 7303763226 पर संपर्क कर सकते हैं।
रिपोर्ट - वंदना शर्मा