PATNA - बिहार लोक सेवा आयोग ने 70वीं बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। आयोग ने पहले ही बताया था कि इस माह के अंत तक परिणाम जारी किया जा सकता है। परीक्षा में लगभग 3,28,990 लाख अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था। वहीं परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर अभ्यर्थी अभी भी धरने पर बैठे हुए है।
21,581 अभ्यर्थी हुए सफल
रिजल्ट जारी करते हुए बिहार लोक सेवा आयोग ने बताया कि राज्य के 911 केन्द्रों पर एवं दिनांक 04.01.2025 को पटना में 22 केन्द्रों पर आयोजित एकीकृत 70वीं संयुक्त (प्रा.) प्रतियोगिता परीक्षा का परिणाम पूर्व की भांति 45 दिनों के अधीन घोषित करते हुए आयोग को खुशी हो रही है। इस परीक्षा में कुल 3,28,990 लाख अभ्यर्थियों ने भाग लिया था, जिनमें से कुल 21,581 अभ्यर्थी सफल हुए हैं।
परीक्षा रद्द करने की मांग
बता दें कि प्रारंभिक परीक्षा रद्द करने की मांग के लेकर अभ्यर्थियों की याचिका पर हाईकोर्ट में फैसला आना बाकी है। कोर्ट ने सरकार से इस मामले में जवाब देने के लिए कहा है। जिस पर आगामी 31 दिसंबर को फैसला आ सकता है।