LATEST NEWS

BIHAR CRIME - कोचिंग से लौट रहे सगे भाइयों को बेकाबू कंटेनर ने रौंदा, बड़े भाई की मौत, इसी साल देनेवाला था मैट्रिक परीक्षा

BIHAR CRIME - कोचिंग से लौटने के दौरान दो सगे भाइयों को पीछे से आ रही कंटेनर ने रौंद दिया। जिसमें बड़े भाई की मौत हो गई। बताया गया कि वह इसी साल मैट्रिक की परीक्षा देनेवाला था। वहीं छोटे भाई को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

BIHAR CRIME - कोचिंग से लौट रहे सगे भाइयों को बेकाबू कंटेनर ने रौंदा, बड़े भाई की मौत, इसी साल देनेवाला था मैट्रिक परीक्षा
सगे भाइयों को कंटेनर ने कुचला।- फोटो : NEWS4NATION

ARRAH - भोजपुर जिले में कोचिंग से लौटने के दौरान दो सगे भाइयों को बेकाबू कंटेनर ने रौंद दिया। जिसमें एक भाई की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरे भाई भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद चालक कंटेनर छोड़कर फरार हो गया। वहीं हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया। 

घटना आरा-बक्सर नेशनल हाईवे पर गजराजगंज ओपी क्षेत्र के पासवान चौक के पास गुरुवार की सुबह हुआ। जब  नवादा थाना क्षेत्र के मौला बाग वार्ड नंबर 13 निवासी आनंद प्रकाश द्विवेदी के 15 वर्षीय बेटे कुशाग्र आनंद द्विवेदी नौंवी कक्षा में पढ़नेवाले छोटे भाई सिद्धांत आनंद के साथ कोचिंग से लौट रहा था। इसी दौरान पासवान चौक के पास पीछे से आ रहे बेलगाम कंटेनर में उन्हें रौंद दिया। जिसमें कुशाग्र की मौत हो गई ।

घटना के बाद स्थानीय लोगों का आक्रोश भड़क उठा। आक्रोशितों ने मुआवजे की मांग को लेकर पासवान चौक के पास शव को सड़क के बीच रखकर सड़क जाम कर दिया। करीब डेढ़ घंटे तक सड़क को जाम रखा गया। सड़क जाम होने के कारण दोनों और वाहनों की लंबी कतार लगी रही और आवाजाही पूरी तरह ठप रही।

हादसे के बाद सूचना पाकर गजराजगंज ओपी इंचार्ज हरी प्रसाद शर्मा पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची। ट्रक को जब्त कर लिया। उसके बाद पुलिस आक्रोशित लोगों को समझाने में जुट गई। पुलिस के काफी मशक्कत करने के बाद लोगों को समझाकर लगभग एक घंटे में जाम को हटवाया। उसके बाद आवाजाही शुरू हो पाई।

मैट्रिक की परीक्षा देनेवाला था कुशाग्र

कुशाग्र दसवीं कक्षा का छात्र था और इसी साल मैट्रिक की परीक्षा देनेवाला था। उसके पिता पेशे से ठेकेदार हैं। उसके परिवार में मां एवं एक छोटा भाई सिद्धांत आनंद द्विवेदी है। घटना के बाद परिवार सदमे में है। सबका रो-रोकर बुरा हाल है।


Editor's Picks