LATEST NEWS

BIHAR CRIME - पटना में भारी मात्रा पकड़ी गई पायरेटेड किताबों की खेप, लाखों में है कीमत, लेकिन कोई गिरफ्तारी नहीं

BIHAR CRIME - पटना में नकली किताबों की बड़ी खेप को पुलिस ने जब्त किया है। जिनमें भारती भवन, NCERT, BTBC और एस चांद पब्लिकेशंस ने नाम पर छपी किताबें शामिल है। जब्त किताबों की कीमत लाखों में बताई जा रही है। हालांकि किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

BIHAR CRIME - पटना में भारी मात्रा पकड़ी गई पायरेटेड किताबों की खेप, लाखों में है कीमत, लेकिन कोई गिरफ्तारी नहीं
नकली किताबों की खेप जब्त- फोटो : रजनीश

PATNA  - बहादुरपुर और आलमगंज थाना क्षेत्र में हुई छापेमारी के दौरान  भारती भवन, एनसीईआरटी, एस.चांद तथा बीटीबीसी की पुस्तकें बरामद की है. भंडारित किये गये पुस्तक और मुद्रित हो रहे नकली  पुस्तक को जब्त किया गया है. जिनकी कीमत लाखों रुपए में बतायी जा रही है। हालांकि इस कार्रवाई में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। जो कि हैरानी करनेवाली है।

कंपनी की शिकायत पर की गई कार्रवाई

बहादुरपुर थानाध्यक्ष परूणेदु कुमार और आलमगंज राजीव कुमार ने बताया कि संदलपुर,अजीमाबाद व पल्लीनगर समेत दोनों थाना क्षेत्र में पांच जगहों पर छापेमारी दंडाधिकारी और निजी कंपनी के प्रकाश की लीगल टीम के साथ छापेमारी की गयी है. छापेमारी के दौरान काफी संख्या में पुस्तकें मिली है. जिसके बाद नमूना के तौर पर कुछ पुस्तकों को उठाया गया. वहीं गोदाम को सील कर दिया गया है. 

पुलिस ने बताया कि इस संबंध में  कंपनी के बयान बयान पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. नकली पुस्तक की छपाई, भंडारण व ब्रिकी से आर्थिक क्षति हुई है। छापेमारी के दौरान गोदाम संचालक फरार हो गया है. टीम मामले में जांच पड़ताल कर रही है. थानाध्यक्षों ने बताया कि इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं है. कॉपी राइट एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी।

REPORT - RAJNISH

Editor's Picks