Bihar Crime - दूसरी पत्नी की हत्या कर जेल गए युवक ने बाहर आते ही तीसरी पत्नी को मारा, 17 दिन के दूधमुंहे बेटे का भी नहीं रखा ख्याल

Bihar Crime - दूसरी पत्नी की हत्या के मामले में जमानत पर छुटे युवक ने तीसरी पत्नी की खंती में मार कर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी फरार है।

Bihar Crime - दूसरी पत्नी की हत्या कर जेल गए  युवक ने बाहर आ

Darbhanga - दहेज के लिए हैवान बन चुके युवक ने अपने 17 दिन के बच्चे का भी ख्याल नहीं किया और पत्नी की खंती से मारकर हत्या कर दी। मृतका का नाम विभा देवी बताया गया। जो कि आरोपी प्रमोद पासवान की तीसरी पत्नी थी। एक साल पहले ही उसकी शादी ही हुई थी 

घटना दरभंगा जिले के सदर थाना क्षेत्र के रानीपुर बेला गांव की है। बताया गया है कि प्रमोद पासवान ने रात में सोई हुई अपनी पत्नी के सिर पर लोहे की खंती से वार कर दिया। विभा गंभीर रूप से घायल हो गईं। मारपीट के बाद प्रमोद खंती लेकर मौके से फरार हो गया। 

घायल विभा को ससुराल वालों ने तुरंत डीएमसीएच में भर्ती कराया। उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए गुरुवार को उन्हें पटना रेफर किया गया। पटना के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान विभा की मृत्यु हो गई।

पहली पत्नी ने की आत्महत्या, दूसरी की हत्या

बताया गया कि सनकी पति की हरकतों से तंग आकर पहली पत्नी छोड़कर चली गई। युवक ने दूसरी शादी की तो उसकी हत्या कर दी। फिर वह जेल चला गया। जमानत पर बाहर निकला तो उसने तीसरी शादी की। एक साल बाद उसकी भी लोहे की खंती से सिर पर वारकर बेरहमी से हत्या कर दी। जिस समय पति ने पत्नी को मौत के घाट उतारा, उस वक्त महिला की गोद में 17 दिन का दुधमुंहा बेटा भी था। आरोपी प्रमोद पासवान फरार है।

घटना को लेकर विभा के पिता जीवछ पासवान ने दामाद प्रमोद कुमार के खिलाफ दहेज हत्या की प्राथमिकी सदर थाने में दर्ज कराई है। उन्होंने पुलिस को बताया कि एक साल पहले उनकी बेटी की शादी प्रमोद से हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद ही दहेज को लेकर प्रमोद ने विभा के साथ मारपीट की थी। उस समय उन्होंने रानीपुर पहुंचकर मामले को शांत कराया था।