बेटी से मांगी गई नग्न तस्वीरें, अक्षय कुमार ने सरकार से की बड़ी मांग, साइबर अपराधियों की बड़ी साजिश

Akshay Kumar
Akshay Kumar- फोटो : news4nation

Akshay Kumar : बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने एक निजी अनुभव साझा करते हुए साइबर अपराध के खतरों को लेकर चिंता जताई है। उन्होंने बताया कि कुछ महीने पहले उनकी बेटी एक वीडियो गेम खेल रही थी। यह ऐसा गेम था, जिसमें किसी भी अनजान व्यक्ति के साथ ऑनलाइन खेला जा सकता है। खेल के दौरान सामने वाले यूज़र ने पहले उसकी पहचान पूछी और जब बेटी ने खुद को महिला बताया, तो तुरंत आपत्तिजनक संदेश आया – “क्या आप मुझे अपनी नग्न तस्वीरें भेज सकती हैं?”


अक्षय कुमार ने कहा कि उनकी बेटी ने तुरंत गेम बंद कर दिया और जाकर यह बात अपनी मां को बता दी। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाएं छोटी लगती हैं, लेकिन यही से बड़े साइबर अपराधों की शुरुआत होती है। अभिनेता ने इस मौके पर महाराष्ट्र सरकार से एक खास पहल करने की अपील भी की। उन्होंने सुझाव दिया कि राज्य के सभी स्कूलों में सातवीं से दसवीं कक्षा तक हर हफ्ते एक “साइबर पीरियड” रखा जाए, जिसमें बच्चों को ऑनलाइन सुरक्षा और साइबर अपराधों से बचाव के बारे में बताया जाए।


अक्षय कुमार ने कहा, “आज के दौर में बच्चों का डिजिटल दुनिया से जुड़ाव लगातार बढ़ रहा है। ऐसे में जरूरी है कि उन्हें शुरुआत से ही साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जाए।” गौरतलब है अक्षय कुमार की तेरह साल की बेटी है। उनकी बेटी की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर माता-पिता के साथ आते रहती है। इस बीच अब अक्षय कुमार ने अपनी बेटी को लेकर यह खुलासा किया है कि कैसे उसके साथ साइबर अपराध की बड़ी घटना हो रही थी।