LATEST NEWS

Anant Singh Mokama : अनंत सिंह की जमानत पर कोर्ट ने लिया बड़ा फैसला, मोकामा शूटआउट में 100 राउंड चली थी गोली

पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह की जमानत याचिका पर पटना के एमपी एमएलए कोर्ट में सुनवाई हुई. इसमें उनके बेल को लेकर कोर्ट ने बड़ा फैसला लिया है.

Anant singh  Mokama
Anant singh Mokama - फोटो : news4nation

Anant Singh Mokama : पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह की जमानत याचिका पर बुधवार को सुनवाई हुई. पटना के एमपी एमएलए कोर्ट में हुई सुनवाई उनकी नियमित जमानत को लेकर हुई. मोकामा के  पंचमहला थाना क्षेत्र में 22 जनवरी को हुई गोलीबारी मामले में अनंत सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था जिसके बाद उन्होंने सरेंडर कर दिया था. इसे लेकर पिछली सुनवाई में कोर्ट ने केस डायरी की मांग की थी. 


हालाँकि एमपी एमएलए कोर्ट में हुई सुनवाई में बुधवार को कोर्ट ने फैसला रिजर्व रखा है. नियमित जमानत को लेकर कोर्ट का फैसला अब कभी भी आ सकता है. इसे लेकर फ़िलहाल तारीख या समय निर्धारित नहीं है. 22 जनवरी की शाम मोकामा के नौरंगा में फायरिंग हुई थी, जिसके बाद पुलिस ने अनंत सिंह पर आर्म्स एक्ट, हत्या के प्रयास समेत दूसरी धाराओं में केस दर्ज किया था. बाद में 24 जनवरी को अनंत सिंह ने सरेंडर कर दिया था जिसके बाद उन्हें 14 दिनों की न्यायायिक हिरासत में भेज दिया गया था. 


यह सुनवाई सांसदों और विधायकों के आपराधिक मामलों के लिए गठित विशेष अदालत के अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अमित वैभव की अदालत में हुई. अनंत सिंह के वकील सुनील कुमार ने उनकी नियमित जमानत याचिका दायर की, जिसे अदालत ने सुनवाई के लिए स्वीकार कर लिया. यह मामला पटना जिले के मोकामा क्षेत्र के पंचमहला थाने में दर्ज थाना कांड संख्या 4/2025 से संबंधित है. अनंत सिंह के वकील ने पूरे मामले की सुनवाई में आज क्या क्या हुआ उसकी जानकारी देते हुए कोर्ट द्वारा पुलिस से केस डायरी मांगे जाने की जानकारी दी. अब इस मामले में अगली सुवाई 5 फरवरी को तय की गई जिसमें अब कोर्ट ने फैसला रिजर्व रख लिया है. 


22 जनवरी की शाम मोकामा में फायरिंग

बुधवार (22 जनवरी) की शाम हुए मोकामा गोलीबारी हुई. पहले 100 राउंड फायरिंग होने की बातें आई. हालाँकि पुलिस की ओर से  लगभग 10 से 20 राउंड गोलियां चलने की बातें कही गई. बताया जा रहा है कि सोनू मोनू ने अपने मुंशी मुकेश सिंह के घर पर ताला लगा दिया था जिसके बाद मुंशी ने बाहुबली नेता और पूर्व विधायक अनंत सिंह से मदद मांगी। अनंत सिंह ने पहले अपने समर्थकों को मुंशी के घर पर ताला खुलवाने भेजे इसके बाद वो खुद भी वहां पहुंच गए। इस दौरान दोनों पक्षों में गोलीबारी हुई। इस गोलीबारी में अनंत सिंह के एक समर्थक को गोली भी लगी। इसके बाद से ही मोकामा में तनावपूर्ण माहौल था। वहीं शुक्रवार (24 जनवरी ) की सुबह सोनू ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया था। जिसके बाद बाहुबली नेता अनंत सिंह ने भी बाढ़ कोर्ट में सरेंडर कर दिया था.


दोनों गैंग में हुई गोलीबारी

मोकामा के नौरंगा गांव में गोलीबारी की घटना हुई थी। अलग-अलग पक्षों की ओर से कई तरह के दावे किए गए। साथ ही इस मामले में सोनू मोनू की ओर से अनंत सिंह के खिलाफ गोलीबारी करने का आरोप लगाया गया है। इसकी लिखित शिकायत थाने में की गई है। आरोप में कहा गया कि अनंत सिंह ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर नौरंगा गांव में घुसकर सोनू मोनू के घर पर गोलीबारी थी। 


इन लोगों पर एफआईआर

एक अन्य एफआईआर मुकेश सिंह नाम के शख्स के द्वारा कराई गई थी। जिसमें सोनू मोनू पर उसके घर में ताला लगाने का आरोप लगाया था। वहीं पुलिस ने भी एक मामला दर्ज किया था जिसमें अनंत सिंह पर पुलिस कर्मियों को धक्का मुक्की करने, गाली गलौज करने सहित अन्य किस्म के आरोप लगाए गए थे। इस मामले में अनंत सिंह के साथ-साथ सोनू मोनू के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया था। दोनों फिलहाल जेल में बंद हैं।

अनिल की रिपोर्ट

Editor's Picks