Bihar Crime: मेला देखने निकले युवक का शव बरामद, परिजनों ने दोस्तों पर हत्या का लगाया आरोप
Bihar Crime:दशहरा पर्व की चहल-पहल के बीच उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब गांव के किनारे एक युवक का शव बरामद हुआ।....

Bihar Crime: दशहरा पर्व की चहल-पहल के बीच उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब गांव के किनारे एक युवक का शव बरामद हुआ। मृतक की पहचान भोजपुर के गजराजगंज थाना क्षेत्र के छोटी सासाराम गांव के मनोज राम (पिता सूबेदार राम), निवासी नारायणपुर थाना बिहिया के रूप में की गई है। मनोज मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे।
स्थानीय लोगों के अनुसार, देर रात मनोज अपने घर से निकले थे लेकिन वापस नहीं लौटे। सुबह होते ही ग्रामीणों को गांव किनारे शव मिलने की खबर फैली तो वहां भीड़ उमड़ पड़ी। सूचना मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंचे और शव की पहचान मनोज के रूप में की।
मृतक के भाई छोटेलाल पासवान ने सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा कि उनके भाई की हत्या कर शव को यहां फेंक दिया गया है। उन्होंने दावा किया कि मनोज को उनके ही दोस्तों ने बुलाकर किसी साजिश के तहत मौत के घाट उतारा है।
घटना की सूचना पर गजराजगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि पूरे मामले की तफ्तीश की जा रही है और परिजनों के बयान के आधार पर संदिग्धों से पूछताछ होगी।
दशहरा पर्व के दौरान इस वारदात से इलाके में दहशत का माहौल है। मेला देखने आए लोग भी घटनास्थल की ओर उमड़ पड़े, जिससे कुछ समय के लिए अफरा-तफरी की स्थिति बन गई।
रिपोर्ट- आशीष कुमार