Ara Tanishq Robbery Case: आरा के शीशमहल तनिष्क शोरूम डकैती कांड मामले में शामिल दो अपराधी आरण्य देवी मंदिर के रास्ते से होकर डाका डालने गये थे। इसका सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जानकारी के मुताबिक सीसीटीवी फुटेज देखने से पता चल रहा है कि घटना के दिन 10 बजकर 14 मिनट पर अपराधी बाइक द्वारा आरण्य देवी मंदिर के रास्ते शीश महल चौक की तरफ जा रहे हैं। लाल अपाची बाइक के आगे बैठा अपराधी मास्क लगाया है,जबकि पीछे बैठा अपराधी काले का फुल स्लेव पहना हुआ है। वही पीछे पल्सर बाइक पर आगे बैठा अपराधी हेलमेट पहना हुआ है। जबकि उसके पीछा बैठा अपराधी बिना हेलमेट के है।
तीसरे बाइक पर तीन अपराधी बैठे थे,बाइक चला रहा अपराधी हेलमेट लगाए हुए फुल क्रीम(पिला) कलर का शर्ट पहना है,जबकि बीच में बैठा अपराधी काले कलर का जैकेट और पीछे बैठा अपराधी ब्लू एवं ऑरेंज कलर का जैकेट पहना है। लुट के बाद ब्लू व ऑरेंज जैकेट पहना अपराधी एक झोला में लेकर जेवरात गया था ।
जबकि काले कलर जैकेट पहना अपराधी दो झोला लेकर फरार हुआ था । सभी अपराधी चलती बाइक से माता का दर्शन कर हाथ जोड़ा। इसके बाद सभी अपने अन्य साथियों के साथ डकैती की घटना को अंजाम देने के लिए तनिक शोरूम में प्रवेश किए। बता दें कि करीब सात की संख्या में हथियारबंद अपराधी 10 बजकर 30 मिनट पर तनिष्क शोरूम में प्रवेश करते हैं और 10 बजकर 39 मिनट पर डकैती की घटना को अंजाम देकर बाहर निकल जाते हैं। घटना को अंजाम देकर भाग रहे अपराधियों का बड़हरा थाना क्षेत्र के बबुरा छोटी पुल के पास आमना-सामना हो गया। इस दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो बाइक सवार दोनो अपराधी को गोली लग गई। इस दौरान पुलिस ने उनके पास से हथियार, कारतूस और लूटा गया 70 फीसदी ज्वेलरी बरामद किया।
रिपोर्ट-आशीष कुमार