डबल मर्डर से दहला बिहार, एक को जलाया जिंदा, दूसरे को उतारा गोलियों से मौत के घाट

Bihar Crime: विवाद के कारण एक पक्ष के लोगों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी । तो दूसरे पक्ष के लोगों नें घर में आग लगाकर एक व्यक्ति को जिंदा जला दिया।

डबल मर्डर से दहला बिहार
डबल मर्डर से दहला बिहार- फोटो : reporter

Bihar Crime:  बिहार में बदमाशों का आतंक थमता नहीं दिख रहा है। विवाद के कारण एक पक्ष के लोगों ने  एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी । तो दूसरे पक्ष के लोगों नें  घर में आग लगाकर एक व्यक्ति को  जिंदा जला दिया।अररिया जिले में जमीन विवाद ने खौफनाक रूप ले लिया। भरगामा थाना क्षेत्र के धनेश्वरी पंचायत वार्ड-13 में शनिवार की अहले सुबह दो लोगों की नृशंस हत्या कर दी गई। एक व्यक्ति को सोते वक्त गोली मार दी गई, जबकि दूसरे को घर के अंदर जिंदा जला दिया गया। इस दोहरे हत्याकांड से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।

जानकारी के मुताबिक, घटना पंचायत समिति सदस्य गुड्डू यादव के डिपो और घर के पास की है।डिपो के अंदर सो रहे 40 वर्षीय जयकुमार यादव, पिता विष्णुदेव यादव, को अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी।

वहीं, घर के भीतर सो रहे नयन यादव को जिंदा जलाकर मौत के घाट उतार दिया गया।घटना करीब सुबह तीन बजे की बताई जा रही है।

ग्रामीणों के अनुसार, गुड्डू यादव और उनके चचेरे बहनोई के बीच पौने दो एकड़ जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। आरोप है कि गुड्डू यादव ने जबरन जमीन लिखवा ली थी।लेकिन बड़े साढ़ू नयन यादव, इस जमीन पर कब्जा करने नहीं दे रहे थे।

शुक्रवार की देर शाम खेत जुताई को लेकर दोनों पक्षों में तनाव और झड़प भी हुई थी।आशंका जताई जा रही है कि इसी विवाद के चलते शनिवार तड़के खौफनाक वारदात को अंजाम दिया गया।

वारदात की सूचना मिलते ही फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा मौके पर पहुंचे। भरगामा थाना पुलिस के साथ कई थानों की टीम भी गांव में कैंप कर रही है।

पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।फोरेंसिक साइंटिफिक लैब (एफएसएल) की टीम ने घटनास्थल से सैंपल कलेक्ट किया।गांव में भारी पुलिस बल तैनात है, ताकि तनाव न बढ़े।

एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने कहा कि यह मामला जमीन विवाद से जुड़ा है। पुलिस वैज्ञानिक और तकनीकी अनुसंधान का सहारा ले रही है। जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।”

दोहरे हत्याकांड से धनेश्वरी पंचायत और आसपास का इलाका दहशत में है। ग्रामीणों का कहना है कि जमीन के टकराव में खून की होली खेली गई है और अगर आरोपितों पर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो विवाद और भड़क सकता है।

रिपोर्ट:-राजेश कुमार