Crime News:शैतान चपरासी ने मासूमियत को रौंदा, सरकारी पाठशाला में हवस का खेल, हैडमास्टर बने ढाल!

Crime News: एक सरकारी स्कूल के अय्याश चपरासी ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दीं।......

Crime News:शैतान चपरासी ने मासूमियत को रौंदा, सरकारी पाठशाला

Crime News:इंसानियत को शर्मसार करने वाला एक सनसनीखेज मामला यूपी के बरेली जिले के आंवला नगर से सामने आया है। जहां एक सरकारी स्कूल के अय्याश चपरासी ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दीं। इस खौफनाक वारदात में, आरोप है कि सातवीं की एक नाबालिग छात्रा को झांसा देकर स्कूल के ही एक खाली कमरे में ले जाया गया।

पुलिस को दी गई कंप्लेन  के मुताबिक  मंगलवार के दिन जब पीड़िता स्कूल नहीं गई थी, तो दोपहर तकरीबन 11:30 बजे एक दूसरी छात्रा उसके घर पहुंची और बताया कि चपरासी भैया किसी जरूरी काम से उसे बुला रहे हैं। मासूम छात्रा चपरासी के बुलावे पर स्कूल पहुंच गई।

जालसाज चपरासी, जिसका नाम सुमित गुप्ता बताया जा रहा है, छात्रा को स्कूल के एक वीरान कमरे में ले गया। उसने फौरन कमरे की कुंडी अंदर से बंद कर दी और अपनी गंदी हरकतें शुरू कर दीं। इल्ज़ाम है कि उसने छात्रा के साथ छेड़छाड़ की और दुष्कर्म की नापाक कोशिश की।

अचानक हुई इस ज्यादती से घबरा कर छात्रा चीख उठी और शोर मचाना शुरू कर दिया। चपरासी ने उसकी आवाज को दबाने के लिए उसका गला भी घोंटने की कोशिश की। लेकिन छात्र ने अपनी हिम्मत जुटाकर कमरे की कुंडी खोलने में कामयाब रही और अस्त-व्यस्त हालत में भाग निकली।

भागते हुए पीड़ि सीधे' स्कूल के प्रधानाध्यापक के पास पहुंची और उन्हें रोते-बिलखते हुए पूरी दास्तान सुनाई। मगर, शर्म की बात यह है कि हैडमास्टर ने फौरन कार्रवाई करने की बजाए इस संगीन मामले को दबाने की साज़िश की। आरोप है कि उन्होंने छात्रा को बहला-फुसला कर, मामला किसी को ना बताने की हिदायत दी और उसे बाइक पर बैठाकर उसके घर रवाना कर दिया।

घर पहुंचकर छात्रा ने परिवारीजनों को इस जुल्म के बारे में बताया। गुस्साए पिता और परिवार के अन्य सदस्य तुरंत स्कूल पहुंचे, पर तब तक वहशी चपरासी फरार हो चुका था।

पीड़िता के पिता की शिकायत पर कस्बे के कोतवाल कुंवर बहादुर सिंह ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। उन्होंने कहा कि आरोपी  सुमित गुप्ता को जलिदी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।