एक पांव से दिव्यांग का खौफनाक कारनामा , बाढ़ रेलवे स्टेशन पर चाकू मारकर हत्या करने वाला छह घंटे के भीतर धराया

Barh railway station
Barh railway station - फोटो : news4nation

Bihar News: पटना के बाढ़ रेलवे स्टेशन पर चाकू से हमला कर एक व्यक्ति की हत्या करने के मामले में पुलिस ने छह घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.हत्या करने वाला शख्स पैर से दिव्यांग है लेकिन उसने एक को चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया जबकि दूसरे को घायल कर दिया.  प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना स्टेशन परिसर के पास शुक्रवार तड़के हुई जिसमे एक की मौत और दूसरे को चाकू से घायल हो गया. 


बताया जा रहा है कि विवाद की शुरुआत गांजा को लेकर हुई थी। झगड़े के दौरान आरोपियों ने चाकू से वार कर एक युवक की जान ले ली और दूसरे को घायल कर दिया। मृतक की पहचान चनेसार पाल के रूप में हुई जबकि उसके भाई गणेश पाल को भी चाकू मार कर घायल कर दिया। बताया जा रहा है चाकू से हमला करने वाला राजू नाम का शख्स था। 


कहा जा रहा है कि तीन से चार की संख्या में राजू अपने दोस्तों के साथ था जो स्मैक और गांजा बेचने का काम करता है। उन लोगों ने मामूली विवाद में चनेसार पाल को मौत के घाट उतार दिया और उसके बाद गणेश पाल को भी चाकू मार कर घायल कर दिया।


जानकारी के अनुसार हमला करने वाला राजू पैर से दिव्यांग है। इसके बाद भी उसने अपने साथियों के साथ मिलकर हमला किया और खूनी विवाद किया। घटना के बाद से पीड़ितों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना के बाद स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई।  


रविशंकर की रिपोर्ट