Crime In Bhagalpur: भागलपुर के प्रतिष्ठित कॉलेज टीएनबी के एक कर्मचारी की रविवार देर रात सरकारी क्वार्टर में घुसकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान प्रभु नारायण मंडल (40) के रूप में हुई है, जो टीएनबी कॉलेज में तृतीय वर्गीय कर्मचारी के रूप में कार्यरत थे।
रविवार रात 10 बजे कुछ अपराधी विश्वविद्यालय थाना अंतर्गत टीएनबी कॉलेज परिसर के सरकारी क्वार्टर में स्थित प्रभु नारायण मंडल के कमरे में घुसे और उनके सीने में गोली मार दी। गोली लगने के बाद उनके एक मित्र उन्हें आनन-फानन में सदर अस्पताल ले जाने लगे, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है और आरोपियों को जल्द ही सलाखों के पीछे भेजने की बात कह रही है।
अभी तक घटना का स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल पाया है। इलाके में कई तरह की बातें हो रही हैं।घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था। मृतक के छोटे भाई करण ने संजीव नामक युवक पर हत्या का आरोप लगाया है।
मृतक के दोस्त सत्यम ने बताया कि संजीव आया और प्रभु से बात करने लगा। फिर वहां से चला गया। दूसरी बार आया और गोली मार कर भाग गया।
विश्वविद्यालय थाना और तातारपुर थाना सभी स्तर से घटना की जांच कर रही है।इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।
रिपोर्ट- अंजनी कश्यप