Bihar News: पटनासिटी के मेहंदीगंज थाना क्षेत्र में होली के दिन हुए विवाद में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। घटना मंषा राम के अखाड़ा इलाके की है। जहां आधी रात को कुछ लोगों ने घर पर चढ़कर मुकुल राय पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया।
घायल हालत में मुकुल राय को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मृतक की बेटी, नेहा ने आरोप लगाया कि 14 मार्च को हुए विवाद के दौरान पांच लोगों ने उनके पिता पर हमला किया था, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए थे। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
पटना से रजनीश की रिपोर्ट