Bihar Crime - व्यावसायी की गोली मारकर हत्या, परिजन बोले - फोन आने पर किसी से मिलने के लिए गए थे, फिर मिली मौत की खबर
Bihar Crime - बेखौफ अपराधियों ने बैग व्यावसायी की गोली मारकर हत्या कर दी। आज सुबह व्यावसायी का शव हाईवे के पास पड़ा हुआ मिला। वहीं परिजनों ने बताया कि उनकी किसी से दुश्मनी नहीं थी, ऐसे में किसने हत्या की,यह कहना मुश्किल है।

Siwan News - बिहार के सिवान में अपराधियों ने बैग व्यवासायी की गोली मारकर हत्या कर दी। बताया गया कि व्यवसायी को पहले मिलने के बुलाया था। जिसके बाद उन्हें गोली मार दी। व्यवासायी का शव महादेवा थाना क्षेत्र अंतर्गत हाता हाईवे के पास पड़ा हुआ मिला है। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया।
मृतक की पहचान गोपालगंज जिले के थावे थाना क्षेत्र के खानपुर अजमत गांव के रहने वाले संजय शाह के रूप में हुई है। मृतक के भाई ने बताया कि वह सुबह से ही निकले हुए थे। अचानक उनको शाम में फोन कर घर से कुछ लोगों ने बुलाया. उसके बाद हमलोगों ने जब शाम में उनको फोन किया तो उनका फोन उठाकर किसी ने बताया कि उनको किसी ने गोली मार दी है।
भाई ने बताया कि हमलोग तीन भाई हैं, संजय सिवान के शहर के बड़हरिया में बैग की दुकान चलाता था, जिसकी शुक्रवार को हत्या कर दी गयी। उनका कहना था कि "हम लोग समझ नहीं पा रहे कि आखिर किसने उनकी हत्या की है. किसी से दुश्मनी नहीं थी।
वहीं महादेवा थानाध्यक्ष निर्भय ने बताया कि जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा. मामले की जांच की जा रही है और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।