LATEST NEWS

Bihar Tanishq Showroom Looted: आरा में तनिष्क शो रुम लूटकांड पर भोजपुर SP का बड़ा बयान, सीसीटीवी फुटेज से खुलेगा राज...

Bihar Tanishq Showroom Looted: तनिष्क शो रुम में अपराधियों ने दिनदहाडे़ लूट की घटना को अंजाम दिया है। इस मामले में भोजपुर एसपी ने बड़ा बयान दिया है...

Tanishq Showroom
Tanishq Showroom Looted - फोटो : reporter

Bihar Tanishq Showroom Looted:  बिहार के आरा में एक बार फ़िर से अपराधियों ने पुलिस के नाक के नीचे आपराधिक घटना को अंजाम दिया है। अपराधियों ने हथियार के बल पर तनिष्क शोरूम को अपना निशाना बनाया है। हथियारबंद अपराधियों ने तनिष्क में लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है। लूट के बाद अपराधियों ने तनिष्क के गार्ड से राइफल भी छीन लिया है और आसानी से घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। 

दिनदहाडे़े बड़ी लूट 

दरअसल पूरा मामला भोजपुर जिले के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत गोपाली चौक की है। जहां गोपाली चौक स्थित तनिष्क शोरूम में हथियार के बल पर अपराधियों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है। अपराधी ग्राहक के वेश में तनिष्क शोरूम में पहुंचे थे और मौका देखते ही अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है। हालांकि अभी इस घटना में अपराधियों ने कितने की लूट की है यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। वहीं लूट के बाद अपराधियों ने गार्ड का हथियार भी छीन लिया है। भोजपुर एसपी ने कहा कि हम सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रहे हैं जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी की जाएगी।  

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस 

वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद नगर थाना के पुलिस दलबल के साथ गोपाली चौक तनिष्क शोरूम में पहुंची है। शोरूम में पहुंचने के बाद पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है। वहीं शोरूम में पहुंचने के बाद पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में लग गई है। वही इस घटना ने एक बार फिर से लायन आर्डर पर सवाल खड़ा कर दिया है। क्योंकि कल बीते रात ही भोजपुर जिले में पुलिस और अपराधियों के बीच एनकाउंटर हुआ था। जिसमें दो अपराधी पकड़े गए थे। लेकिन इस घटना के 12 घंटे के बाद ही अपराधियों ने एक और बड़ी घटना को अंजाम दे दिया है।

आरा से आशीष की रिपोर्ट

Editor's Picks