रंगदार पुलिस! SSP की बीमार मां के ईलाज खातिर अस्पताल के इमरजेंसी डॉक्टर को जबरन टांग ले गए,हुआ बवाल
वर्दीवालों की दबंगई और मनमानी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. दरअसल,एसएसपी की माँ की तबीयत खराब होने का हवाला देकर कुछ पुलिसकर्मियों ने ज़िला अस्पताल के इमरजेंसी डॉक्टर को जबरन उठा लिया और ले कर चलते बने.

N4N डेस्क: पुलिस की दबंगई और मनमानी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहाँ एसएसपी की माँ की तबीयत खराब होने का हवाला देकर कुछ पुलिसकर्मियों ने ज़िला अस्पताल के इमरजेंसी डॉक्टर को जबरन उठा लिया। जिला अस्पताल के इमरजेंसी में देर रात तैनात डॉक्टर को पुलिस कर्मियों के द्वारा इलाज के नाम पर ले जाने का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पूरी घटना का खुलासा हुआ।
घटना का विवरण
यह घटना तब सामने आई जब सीसीटीवी फुटेज में पुलिसकर्मी आधी रात को इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर राहुल बाबू और फार्मासिस्ट शरद यादव को जबरदस्ती ले जाते हुए दिखे। बताया गया कि वे एसएसपी की माँ का इलाज कराने के लिए उन्हें ले गए थे।
अस्पताल में हंगामा
पुलिसकर्मियों द्वारा डॉक्टर को जबरन ले जाने की खबर फैलते ही अस्पताल के स्टाफ और डॉक्टरों में गुस्सा फैल गया। विरोध में उन्होंने करीब 1 घंटे तक ओपीडी बंद कर दी, जिससे मरीजों को परेशानी हुई।
अस्पताल प्रशासन ने तुरंत सीएमएस के माध्यम से एसएसपी से संपर्क किया, जिसके बाद थानाध्यक्ष सुनील कुमार डॉक्टर को वापस अस्पताल छोड़ गए। सीएमओ द्वारा समझाने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन देने के बाद ही ओपीडी फिर से शुरू हो पाई।
पुलिस जांच में जुटी
इस घटना के बाद, डॉक्टर और फार्मासिस्ट संगठनों में भारी नाराजगी है। अस्पताल प्रशासन ने भी एसएसपी को एक लिखित शिकायत दी है। फिलहाल, इस मामले में मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई चल रही है। यह घटना इटावा पुलिस की शक्तियों के दुरुपयोग पर गंभीर सवाल उठाती है बल्कि उत्तर प्रदेश पुलिस की रंगदारी का मामला सामने आया है।