Bihar Crime News: ज्वेलरी व्यवसायी की सड़क पर गोली मारकर हत्या, बदमाशों ने पीछे से बरसाई ताबड़तोड़ गोलियां

स्वर्ण व्यवसायी राहुल कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। वारदात राहुल की दुकान से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर हुई। ....

Jewelery businessman shot dead
ज्वेलरी व्यवसायी की सड़क पर गोली मारकर हत्या- फोटो : social Media

Bihar Crime News: बिहार के दरभंगा जिले के बहादुरपुर थाना क्षेत्र के हाजीपुर गांव के पास एक सनसनीखेज वारदात हुई, जिसमें स्वर्ण व्यवसायी राहुल कुमार  की गोली मारकर हत्या कर दी गई। राहुल लहेरियासराय थाना क्षेत्र के बाकरगंज दारू भट्टी के निवासी थे और ब्राह्मत्रा चौक पर अपनी ज्वेलरी दुकान चलाते थे।

राहुल बुधवार रात करीब 8 बजे अपनी दुकान बंद कर बाइक से घर लौट रहे थे, तभी थलवारा-लहेरियासराय मार्ग पर एक निजी स्कूल के पास अपराधियों ने घात लगाकर उन पर ताबड़तोड़ गोलीबारी शुरू कर दी। गोली लगने से राहुल गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़े।

स्थानीय लोगों की मदद से राहुल को तुरंत निजी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौके से चार खोखे बरामद किए गए हैं, जो घटना की क्रूरता को उजागर करते हैं। राहुल का शव पोस्टमार्टम के लिए दरभंगा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (डीएमसीएच) भेजा गया है।

पुलिस के अनुसार, यह वारदात राहुल की दुकान से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर हुई। अपराधी बाइक पर सवार थे और गोलीबारी के बाद फरार हो गए। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वारदात में कितने अपराधी शामिल थे। एफएसएल की टीम मौके पर पहुंचकर सबूत जुटा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चलेगा कि राहुल को कितनी गोलियां लगी थीं।

राहुल की दुकान पिछले 10 सालों से किराए के मकान में चल रही थी। उनके पीछे पत्नी और दो छोटे बच्चे हैं। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे गांव में शोक की लहर है।इस हत्याकांड ने इलाके में पुलिस और प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। लोग कह रहे हैं कि अपराधियों का मनोबल बढ़ रहा है और आम लोगों में दहशत फैल रही है।

बहादुरपुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है और अपराधियों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी गई है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।यह वारदात न सिर्फ परिवार के लिए बल्कि पूरे इलाके के लिए चिंता का विषय बन गई है और लोगों में सुरक्षा को लेकर भय बढ़ा है।