Bihar Police Attack: गया में उत्पाद विभाग की टीम पर हमला, कई पुलिसकर्मी घायल, 5 गिरफ्तार

Bihar Police Attack:शराब की सूचना पर चिताब गांव पहुंची टीम पर कारोबारियों ने ईंट-पत्थर से हमला किया ...

Bihar Police Attack: गया में उत्पाद विभाग की टीम पर हमला, कई
गया में उत्पाद विभाग की टीम पर हमला- फोटो : reporter

Bihar Police Attack: बिहार के गया जिले में  उत्पाद विभाग की टीम पर छापेमारी के दौरान हमला हो गया। घटना शेरघाटी उत्पाद थाना क्षेत्र के चिताब गांव की है, जहां अवैध शराब की सूचना पर कार्रवाई करने पहुंची टीम पर शराब कारोबारियों ने ईंट-पत्थर से हमला कर दिया।

हमले में उत्पाद विभाग की गाड़ी का शीशा टूट गया और कई पुलिसकर्मी हल्की रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही शेरघाटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने मौके से 200 किलो से अधिक जावा महुआ और करीब 10 लीटर तैयार महुआ शराब बरामद की है।

उत्पाद सहायक आयुक्त ने बताया कि टीम को शराब निर्माण की सूचना मिली थी। छापेमारी के दौरान स्थानीय शराब कारोबारियों ने अचानक हमला कर दिया, जिसमें पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। उन्होंने कहा कि “हमले में शामिल आरोपियों की पहचान कर ली गई है और आगे की कार्रवाई जारी है।”

फिलहाल पुलिस गांव में कैंप कर रही है ताकि दोबारा किसी अप्रिय घटना की संभावना को रोका जा सके।

रिपोर्ट- मनोज कुमार