भांजे को दिल दे बैठी मौसी, फरारी से खुली सच्चाई, इस अपराध में बदल गया प्रेम का खेल
Crime News: 25 वर्षीय मौसी और शील नगर के 19 वर्षीय भांजे रितेश के बीच प्रेम ने अचानक अँधेरी राह पकड़ ली।

Crime News: 25 वर्षीय मौसी और शील नगर के 19 वर्षीय भांजे रितेश के बीच प्रेम ने अचानक अँधेरी राह पकड़ ली। दोनों के बीच प्यार का सिलसिला धीरे-धीरे गंभीर मोड़ पर आ गया और कोर्ट में शादी करने का निश्चय किया गया।मध्य प्रदेश के ग्वालियर के सागरताल से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने न केवल परिवार की इज्जत पर सवाल उठाया, बल्कि प्रेम और अपराध की धुंधली सीमा भी उजागर कर दी। यहाँ की रहने वाली
लेकिन नियति को कुछ और मंजूर था। रितेश की उम्र 19 साल होने के कारण कानूनी तौर पर विवाह असंभव था। इसके बावजूद प्रेम की आग ने उन्हें धोखे और फरेब की राह पर डाल दिया। दस्तावेजों में फर्जीवाड़ा कर रितेश ने अपनी उम्र 21 वर्ष दिखाई, आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र और पैन कार्ड तक में हेरफेर कर डाली। इसके बाद दोनों ने कोर्ट में विवाह के लिए आवेदन किया।
24 जून को यह जोड़ी अचानक घर से फरार हो गई। परिजनों ने पहले तो उन्हें खोजने के लिए नजदीकी थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। जैसे ही उन्हें पता चला कि मौसी और भांजे ने कोर्ट में शादी का आवेदन किया है, परिवार के पैरों तले जमीन खिसक गई। मामला और भी गंभीर तब हो गया जब युवक के मामा ने RTI के माध्यम से उसकी मार्कशीट निकाली और कोर्ट में जमा दस्तावेजों के साथ मिलान किया।
जांच में सामने आया कि रितेश का वास्तविक जन्म वर्ष 2005 था, जबकि कोर्ट में दाखिल दस्तावेज में 2003 दर्शाया गया। यह खुलासा कोर्ट और परिवार के लिए झटका साबित हुआ। बहोड़ापुर थाना में फर्जीवाड़े और धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पुलिस अब दोनों की तलाश में जुटी हुई है और कानूनी कार्रवाई की राह पर कदम बढ़ा रही है।