Crime In Jamui: जमुई के झाझा थाना क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आई है। जहां बताया जा रहा है कि एक दंपति के साथ गांव के ही कुछ दबंग लोगों ने पेड़ में बांधकर मारपीट की है। जिसके बाद पीड़ित की पत्नी जिसका नाम रंभा कुमारी बताया जा रहा है द्वारा झाझा थाने में इसकी शिकायत की गई है। मामला झाझा थाना क्षेत्र के परासी गांव का है।
पीड़ित पत्नी ने बताया कि 6 फरवरी को दिन लगभग 11 बजे गांव के ही अर्जुन रविदास, मदन दास, कारु दास, मन्नू दास, राकेश यादव सहित दर्जनों लोग जबरदस्ती हमारे घर में घुस गए और गाली गलौज एवं मारपीट करने लगे। उनलोगों ने मुझे और मेरे पति को रस्सी से बांध कर घसीटते हुए घर से बाहर लाकर एक पेड़ से बांध दिया और लाठी डंडे से हमें बहुत पीटा।
पीड़ित महिला से कारण पूछने पर बताया गया कि जमीन कब्जा करने के नियत से हमलोगों को पीटा गया और जान से मारने की धमकी भी दी गई। वही इस मामले को लेकर झाझा थाना प्रभारी संजय कुमार ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि घटना को लेकर FIR दर्ज कर ली गई है। इस घटना को लेकर झाझा पुलिस की टीम जांच के लिए घटना स्थल पर पहुंच चुकी है। घटना की जांच कर विधिसम्मत कारवाई की जाएगी।
सुमित सिंह की रिपोर्ट