Bihar News: मौसी के घर आई बच्ची नहाते समय तालाब में डूबी, नवादा में हुआ बड़ा हादसा
गर्मी की छुट्टियों में अपनी मौसी के घर आई एक 12 साल की लड़की की नवादा में नहाने के दौरान तालाब में डूबने से मौत हो गई.

Bihar News: नवादा जिले के नारदीगंज थानाक्षेत्र के रामे गांव में रविवार को एक दुखद घटना सामने आई है। गया जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र के यशपुर गांव निवासी सोनू मिस्त्री की 12 वर्षीय बेटी सिमरन कुमारी की तालाब में डूबने से मौत हो गई।
सिमरन गर्मी की छुट्टियों में अपनी मौसी के घर रामे गांव आई हुई थी। रविवार को वह मौसी से पैसे लेकर सामान खरीदने निकली थी। इसी दौरान वह गांव के महादेव स्थान स्थित तालाब में नहाने चली गई। नहाते समय वह पानी में डूब गई।
ग्रामीणों ने बच्ची को तालाब से बाहर निकाला और परिजनों को सूचना दी। परिजन तुरंत उसे नारदीगंज पीएचसी ले गए। लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
थाना प्रभारी प्रभा कुमारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया है।
अमन की रिपोर्ट