Jharkhand Gangrape: रांची के सदर अस्पताल परिसर 2 नाबालिक लड़कियों के साथ गैंगरेप, चारो आरोपी गिरफ्तार

राजधानी रांची में सदर अस्पताल परिसर में स्टाफ के लिए बने क्वार्टर में चार लड़कों ने दो लड़कियों के साथ गैंगरेप किया है. इस घटना में शामिल 2 नाबालिक लड़कों समेत सभी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Ranchi Crime
रांची सदर अस्पताल- फोटो : google

N4N डेस्क: झारखंड की राजधानी से एक बेहद शर्मशार करने वाली खबर सामने आ रही है. शहर के चर्चित अल्बर्ट एक्का चौक स्थित 500 बेड वाले सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल सदर अस्पताल परिसर में दो नाबालिग लड़कियों के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया है. घटना के खुलासे के बाद पुलिस और प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है.घटना की जानकारी मिलते ही लोअर बाजार थाने में पॉस्को एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी करते हुए चारो आरोपियों को धर दबोचा और अग्रतर क़ानूनी कार्रवाई में जुट गई है. 


विसर्जन जुलूस देखकर लौट रही थीं लड़कियां  


मिली जानकारी के मुताबिक पीड़ित दोनों लड़कियां सरस्वती पूजा विसर्जन जुलूस देखकर लौट रही थीं. इसी दौरान लड़कियों से पूर्व से जान पहचान वाले चरों लड़कों ने उन्हें रोका और बातचीत कर उन्हें बहला फुसला कर सदर अस्पताल के स्टाफ क्वार्टर वाले कैंपस के एक कमरे में ले गए और वहां सभी ने बारी-बारी से दोनों के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. मामले का खुलासा तब हुआ, जब स्टाफ क्वार्टर में चहलकदमी देख वहां कुछ सुरक्षाकर्मी जांच के लिए पहुंचे. इसी दौरान दो लड़के वहां भागने लगे, जिन्हें सुरक्षाकर्मियों के द्वारा पकड़ा गया. उन लडको ने ही बताया कि कमरे के अंदर दो लड़कियां और कुछ लड़के मौजूद हैं. 


इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने पूरे मामले की जानकारी लोअर बाजार थाने की पुलिस को दी. मिली जानकारी पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने दो बालिग आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो नाबालिग आरोपियों से पूछताछ कर बाल सुधार गृह भेजने की तैयारी की क़ानूनी प्रक्रिया की जा रही है. 

Nsmch