Crime In Katihar: कटिहार पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए अपराध को अंजाम देने से पहले ही तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। कुर्सेला थाना क्षेत्र में हुई इस घटना के बारे में एएसपी ने बताया कि मजदिया घाट में कुछ अपराधी अपराध की योजना बना रहे थे। गुप्त सूचना के आधार पर एसटीएफ की मदद से पुलिस ने छापेमारी करते हुए तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया।
एएसपी अभिजीत सिंह ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि नाव से 6 लोग हथियार के साथ उतरे हैं और गंगा किनारे बैठकर प्लानिंग कर रहे हैं। इसी क्रम में पुलिस की छापेमारी के दौरान तीन अपराधी अंधेरा का फायदा उठाकर भाग गए, जबकि तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
पिंटू यादव, प्रवीण यादव, मोहम्मद तोफीजुल को एक दो नाली बंदूक,दो देशी राइफल,एक देसी कट्टा,21 जिंदा कारतूस,दो खोखा, 10 ग्राम स्मैक के साथ पुलिस ने पकड़ा है।
बताया जा रहा है कि ये तीनों विपिन यादव गैंग के गुर्गे हैं। यह गैंग मुख्य रूप से हथियार का भय दिखाकर जमीन हड़पता है, साथ ही इस गैंग ने दियारा क्षेत्र में भी गोलीबारी की कई घटनाओं को अंजाम दिया है।
रिपोर्ट- श्याम कुमार सिंह