दोस्त को बताया राज, प्रेमी ने इमोशनल कार्ड खेला, न्यूड वीडियो चैट के जाल में फँसी महिला,जानें पूरा सच

Love affair: इंस्टाग्राम पर बनी दोस्ती पहले हमदर्दी और मोहब्बत में बदली और फिर यह रिश्ता ब्लैकमेलिंग और अश्लीलता तक पहुँच गया।

दोस्त को बताया राज, प्रेमी ने इमोशनल कार्ड खेला, न्यूड वीडिय
न्यूड वीडियो चैट के जाल में फँसी महिला- फोटो : social Media

Love affair: पति की मारपीट और प्रताड़ना से आज़िज़ आ चुकी महिला सोशल मीडिया के जाल में फँस गई। इंस्टाग्राम पर बनी दोस्ती पहले हमदर्दी और मोहब्बत में बदली और फिर यह रिश्ता ब्लैकमेलिंग और अश्लीलता तक पहुँच गया।लखनऊ से एक सनसनीख़ेज़ साइबर क्राइम का मामला सामने आया है। 

पीड़िता के मुताबिक़, उसका पति शराब का लती है। आए दिन मारपीट करता और घर से निकालने की धमकी देता। इसी तनाव भरे माहौल में उसने मार्च में इंस्टाग्राम पर एक युवक से दोस्ती कर ली। युवक ने ख़ुद को कानपुर का रहने वाला बताया। बातचीत बढ़ी तो उसने महिला की तकलीफ़ें सुनीं और हर मुमकिन मदद का भरोसा दिया।

शुरुआती बातचीत के बाद युवक ने इमोशनल कार्ड खेला। देर रात कॉल और चैट का सिलसिला शुरू हो गया। जल्द ही वह महिला पर न्यूड वीडियो कॉल का दबाव बनाने लगा। जब महिला ने इंकार किया तो युवक ने शादी का झाँसा दिया। विश्वास में लेकर उसने गुप्त कॉल्स में अश्लील वीडियो रिकॉर्ड कर लिया।

इसके बाद शुरू हुई ब्लैकमेलिंग की काली कहानी। आरोपी महिला से पहले छोटी-मोटी मांगें पूरी करवाता रहा और फिर एक महीने से 50 हज़ार रुपये की डिमांड करने लगा। पैसे न देने पर उसने धमकी दी और अंततः वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

बेबस महिला ने आखिरकार पीजीआई थाना पहुँचकर इंस्पेक्टर को पूरी कहानी बताई। इंस्पेक्टर के अनुसार, महिला की तहरीर पर आरोपी युवक के ख़िलाफ़ आईडी और मोबाइल नंबर के आधार पर मुक़दमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने कहा है कि आरोपी की लोकेशन और पहचान जुटाई जा रही है।