N4N DESK : गणतंत्र दिवस के अवसर पर भी बिहार के भोजपुर जिले में अपराधियों का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा है.शिक्षक को गोली मारने की घटना के बाद अब रविवार को स्कूल से घर लौट रही एक बच्ची से गांव के ही 50 साल के बुजुर्ग द्वारादुष्कर्म किए जाने की घटना से कोहराम मच गया है. घटना गीधा थाना क्षेत्र के एक गांव की है। पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से एक आरोपित अजय कुमार को गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी प्राइवेट कंपनी में कार्यरत हैं। मिली जानकारी के अनुसार पीडिता दस वर्षीय बच्ची गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्कूल में आयोजित झंडोत्तोलन कार्यक्रम में भाग लेने गई हुई थी। घर लौटते समय हवस में अंधे आरोपित की गंदी नजर मासूम बच्ची पर पड़ गई। जिसके बाद उसने जबरन बच्ची को झाड़ी में ले जाकर दुष्कर्म किया। बाद में पीड़ित बच्ची ने घर पहुचकर इस घटना की जानकारी परिजनों को दी।
घटना की जानकारी मिलने के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपित को धर दबोचा और पिटाई शुरू कर दी। बाद में सूचना मिलने पर गीधा पुलिस भी वहां पहुंच गई और भीड़ के चंगुल से आरोपित को छुड़ाकर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पीड़ित बच्ची को मेडिकल जांच और इलाज के लिए सदर अस्पताल,आरा भेजा गया है।वही ग्रामीणों की पिटाई से घायला आरोपित का इलाज कोईलवर पीएचसी में चल रहा है।
सूचना पर सदर एसडीओ टू रंजीत कुमार सिंह भी घटना स्थल पहुंच गए । देखते ही देखते काफी संख्या में ग्रामीण थाने पर एकत्रित हो गए। आरोपित को सुपुर्द करने और उसे फांसी की सजा देने की मांग करने लगे। इधर, एसडीपीओ ने बताया कि पीड़ित बच्ची और आरोपित एक ही गांव के है। आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है।आगे की कार्रवाई की जा रही है।