Bihar Crime: मोतीहारी में हाई अलर्ट, बिहार पुलिस ने की जैश-ए-मोहम्मद के 3 आतंकियों पर इनाम की घोषणा

Bihar Crime:मोतीहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने बॉर्डर क्षेत्र को हाई अलर्ट पर रखा है और जनता से अपील की है कि तीनों संदिग्ध आतंकियों से जुड़ी किसी भी सूचना को तुरंत साझा करें।

Bihar Crime: मोतीहारी में हाई अलर्ट, बिहार पुलिस ने की जैश-ए
मोतीहारी में हाई अलर्ट, जैश-ए-मोहम्मद के तीन पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, सूचना पर 50 हज- फोटो : REPORTER

N4N डेस्क: बिहार में आतंकी साज़िश को लेकर पुलिस-प्रशासन सतर्क हो गया है। मोतीहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने बॉर्डर क्षेत्र को हाई अलर्ट पर रखा है और जनता से अपील की है कि तीनों संदिग्ध आतंकियों से जुड़ी किसी भी सूचना को तुरंत साझा करें।

मोतीहारी पुलिस ने एलान किया है कि तीनों संदिग्ध पाकिस्तानी आतंकियों पर 50-50 हज़ार रुपये का इनाम घोषित किया गया है। सूचना देने वाले का नाम-पता गोपनीय रखा जाएगा।नागरिक नज़दीकी थाना या 112 डायल करके जानकारी दे सकते हैं।

सीधे एसपी मोतीहारी के नंबर 9031827100 और 9431822988 पर कॉल या व्हाट्सऐप से सूचना दी जा सकती है।

इस बाबत मोतिहारी के पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने बयान जारी किया है. उन्होंने कहा कि सूचना एजेंसी की ओर से आज इनपुट को जारी किया गया था. उसके आधार पर हम लोग काम करते हुए लगातार अलर्ट पर हैं. बॉर्डर एरिया में चेकिंग चल रही है. पुलिस और थानों को अलर्ट किया गया है. एसपी ने कहा कि तीनों संदिग्धों पर 50 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की गई है. जनता से अपील की गई है कि ये कहीं भी दिखें तो आप नजदीकी थाने को सूचना दें या डायल-112 को बताएं. पुलिस अधीक्षक के सरकारी मोबाइल नंबर पर भी सूचना दे सकते हैं. बताया जाता है होटल, लॉज और किराए के मकानों में पुलिस को जांच के निर्देश दिए गए हैं. दूसरी तरफ बॉर्डर वाले इलाकों पर पुलिस की नजर है. भारत-नेपाल सीमा पर भी हाई अलर्ट है. सीमांचल के सभी जिलों में पुलिस अलर्ट है. सभी वाहनों की जांच हो रही है.

रिपोर्ट- हिमांशु कुमार