Bihar Crime: महिला हेडमास्टर के घर रातोंरात लाखों की डकैती, दहशत में परिवार
Bihar Crime: रात में घर में सो रहे सभी सदस्यों को रूम के अंदर बंद कर, बदमाशों ने लाखों की संपत्ति लूट ली।....

Bihar Crime: मुजफ्फरपुर के कुढ़नी थाना क्षेत्र के झिकटी गाँव में देर रात एक भीषण डकैती की घटना हुई। घटना का शिकार महिला प्रधानाध्यापक कामिनी कुमारी और उनका परिवार बने। बताया जा रहा है कि रात में घर में सो रहे सभी सदस्यों को रूम के अंदर बंद कर, बदमाशों ने लाखों की संपत्ति लूट ली।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, बदमाशों ने लगभग 24 लाख रुपये कैश और 20 लाख के गहने उड़ा लिए। लूट के पीछे का उद्देश्य भी साफ़ नजर आता है घर में रखे गए कैश को जमीन की बिक्री से इकट्ठा किया गया था, जिसे परिवार का बेटा विदेश में मेडिकल की पढ़ाई के लिए इस्तेमाल करने वाला था।
घर में तनाव और दहशत का माहौल था। पीड़ित शिक्षिका के ससुर रिटायर्ड दारोगा हैं, जिसके चलते परिवार की सुरक्षा के प्रति पहले से ही सतर्कता थी। बावजूद इसके बदमाशों ने रात के अंधेरे का फायदा उठाकर वारदात को अंजाम दिया।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लूट की जांच में जुट गई। एसएसपी सुशील कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है और पुलिस पूरे मामले की गहन छानबीन कर रही है। टीम बदमाशों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए साक्ष्य जुटा रही है, साथ ही पड़ोसियों और परिवार के सदस्यों के बयान ले रही है।
रिपोर्ट- मणिभूषण शर्मा