Threat to SDM: SDM को धमकी, जदयू नेता ने दी जान से मार देने की धमकी, पुलिस की कार्रवाई से हड़कंप
Threat to SDM: बिहार के प्रशासनिक अमले को हिलाकर रख देने वाला मामला सामने आया।SDM को एक जदयू नेता ने वॉट्सऐप पर जान से मारने की धमकी दी,

Threat to SDM: बिहार के प्रशासनिक अमले को हिलाकर रख देने वाला मामला सामने आया।मुजफ्फरपुर जिले के SDM पूर्वी अमित कुमार को एक जदयू नेता ने वॉट्सऐप पर जान से मारने की धमकी दी, जिसके बाद पूरे जिले में सनसनी फैल गई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए SDM ने देर न करते हुए सदर थाना में लिखित प्राथमिकी दर्ज कराई। आवेदन मिलते ही सदर थाना की पुलिस हरकत में आई और आरोपी को पताही से गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान पूर्व जदयू जिला उपाध्यक्ष (महानगर किसान प्रकोष्ठ) के रूप में हुई है। हालांकि पूछताछ में चौंकाने वाली बातें सामने आईं। पार्टी ने तत्काल सफाई देते हुए कहा कि आरोपी का अब जदयू से कोई संबंध नहीं है। जदयू जिलास्तर के नेताओं ने बयान जारी कर कहा कि, “वह कभी जदयू में सक्रिय थे, लेकिन काफी समय से पार्टी से अलग हैं, इसलिए उनके कृत्य से जदयू का कोई लेना-देना नहीं है।”
इस पूरे घटनाक्रम ने न केवल प्रशासनिक तंत्र को हिलाकर रख दिया बल्कि जिले की राजनीति में भी हलचल मचा दी है। पुलिस फिलहाल आरोपी से पूछताछ कर रही है और धमकी के पीछे की वजह जानने की कोशिश में जुटी है।
रिपोर्ट- मणिभूषण शर्मा