Bihar Police: शराब माफ़ियाओं की जायदाद पर चलेगा कानून का बुलडोजर, 240 की लिस्ट तैयार

शराब माफ़ियाओं का दौर अब ढलान पर है। अपराध से अर्जित जायदाद चाहे कितनी ही मज़बूत क्यों न हो, क़ानून की आरी उसे चीर कर रख देगी।

Bihar Police
शराब माफ़ियाओं की जायदाद पर चलेगा कानून का बुलडोजर- फोटो : social Media

Bihar Police: बिहार की ज़मीन पर अपराध और शराब के काले कारोबार की जड़ें कितनी गहरी पैठ चुकी हैं, इसका अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि पुलिस ने सूबे के 240 शराब माफ़ियाओं की पहचान कर ली है। इनमें से 76 शातिर अपराधियों की अवैध संपत्ति जब्त करने का प्रस्ताव अदालत में पेश किया जा चुका है। कोर्ट की मंज़ूरी मिलते ही इन माफ़ियाओं की करोड़ों की काली कमाई पर सरकार बुलडोज़र चला देगी।

शराबबंदी कानून लागू होने के बाद से बिहार में अवैध धंधे की जड़ें मज़बूत करने वाले सरगना और तस्कर अब सीधे कानून के निशाने पर हैं। पुलिस की कार्रवाई केवल गिरफ्तारी तक सीमित नहीं रहेगी बल्कि उनकी बेहिसाब दौलत, हवेलियां, प्लॉट और कारोबारी ठिकाने भी ज़ब्त कर लिये जाएंगे।

नये आपराधिक कानून भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) ने अपराध की भाषा और सज़ा को और कड़ा कर दिया है। इसकी धारा-107 साफ़ कहती है कि अपराध से कमाई गई संपत्ति को वैध नहीं माना जाएगा और राज्य उसे ज़ब्त कर सकता है। इसी प्रावधान के तहत शराब माफ़ियाओं की रगों में दौड़ रही काली कमाई की धार को रोका जायेगा।

ख़ुफ़िया रिपोर्ट बताती है कि बिहार में शराब की सबसे बड़ी खेप उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, झारखंड और अरुणाचल प्रदेश से आती है। इस गिरोह का नेटवर्क इतना मज़बूत है कि तस्करी के लिए ट्रक, पिकअप वैन से लेकर लग्ज़री कारों का इस्तेमाल होता है। यही वजह है कि बिहार पुलिस ने इन राज्यों के डीजीपी और उत्पाद आयुक्तों को भी कार्रवाई के लिए पत्र लिखा है।

एडीजी (मद्य निषेध) अमित कुमार जैन के मुताबिक इस साल अब तक बिहार से बाहर के 854 तस्करों की गिरफ्तारी हो चुकी है। कई ऐसे तस्कर हैं जिन्होंने शराब से अरबों का साम्राज्य खड़ा कर लिया। पुलिस उनकी काली कमाई का पूरा हिसाब-किताब जुटा रही है ताकि एक-एक कर सबकी संपत्ति ज़ब्त हो।

कानून का शिकंजा कसने के साथ ही यह साफ़ हो गया है कि शराब माफ़ियाओं का दौर अब ढलान पर है। अपराध से अर्जित जायदाद चाहे कितनी ही मज़बूत क्यों न हो, क़ानून की आरी उसे चीर कर रख देगी।