Patna News: भोजपुरी यूट्यूबर का काला सच! 'लव जिहाद' के आरोप में मनी मेराज गिरफ्तार

भोजपुरी में अश्लीलता फैलाकर सस्ती लोकप्रियता बटोरने वाले यूट्यूबर मनी मेराज को यूपी पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। ...

Patna News: भोजपुरी यूट्यूबर का काला सच! 'लव जिहाद' के आरोप
मनी मेराज गिरफ्तार- फोटो : social Media

Patna News: पटना और यूपी के बीच फैली एक सनसनीखेज वारदात ने  सोशल मीडिया और कानून व्यवस्था दोनों को हिला दिया। भोजपुरी में अश्लीलता फैलाकर सस्ती लोकप्रियता बटोरने वाले यूट्यूबर मनी मेराज को यूपी पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। मनी मेराज पटना के बेऊर इलाके में अपने दोस्त से मिलने आया था, तभी पुलिस ने उसे पकड़कर गर्दनीबाग थाने ले गई।

गिरफ्तारी के बाद मनी मेराज को सीधे जज के आवास पर ट्रांजिट रिमांड के लिए ले जाया गया। उनके वकील शिवनंद भारती भी यूपी पुलिस से मिलने पहुंचे, लेकिन डॉक्यूमेंट्स की कमी के कारण देर रात ट्रांजिट रिमांड नहीं मिल पाई। शिवनंद भारती ने कहा कि पूरी प्रक्रिया गलत है और यह मामला लिविंग इन रिलेशनशिप का है। उनका दावा है कि यह रेप का मामला नहीं है और मनी मेराज को बदनाम करने की सुनियोजित साजिश की जा रही है।

मनी मेराज फिलहाल यूपी पुलिस की कस्टडी में हैं और उन्हें पटना के गर्दनीबाग थाने में रखा गया है। पुलिस आज सुबह 10:30 बजे दोबारा ट्रांजिट रिमांड के लिए पटना सिविल कोर्ट में आवेदन करेगी।

अपराध से जुड़ी जानकारी के अनुसार, मनी मेराज पर आरोप लगाने वाली को-एक्टर ने दावा किया है कि मनी मेराज ने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर 14 अप्रैल 2022 को उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद उन्होंने उसे मानसिक और धार्मिक दृष्टि से भी प्रताड़ित किया। शिकायतकर्ता युवती बिहार के भागलपुर की रहने वाली हैं और फिलहाल यूट्यूबर हैं। आरोप के अनुसार मनी मेराज ने तीन वर्षों तक उसे अलग-अलग तरीके से शोषित किया।

इस मामले में युवती ने लव जिहाद का भी आरोप लगाया है। शिकायत पर 18 सितंबर 2025 को यूपी के गाजियाबाद में प्राथमिकी दर्ज की गई। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच जारी है और कानूनी प्रक्रिया के तहत सभी पहलुओं को खंगाला जाएगा।

सोशल मीडिया पर मनी मेराज की गिरफ्तारी ने हलचल मचा दी है। कई लोग इस मामले को न्यायिक प्रक्रिया के नजरिए से देख रहे हैं, जबकि कुछ लोग इसे यूट्यूबर की सस्ती लोकप्रियता और विवादास्पद व्यक्तित्व का परिणाम बता रहे हैं।

वहीं वकील शिवनंद भारती ने कहा कि मनी मेराज के खिलाफ लगाए गए आरोपों की जांच निष्पक्ष तरीके से होनी चाहिए और किसी भी प्रकार का दबाव या प्रेशर स्वीकार्य नहीं है। पुलिस की ओर से भी यह आश्वासन दिया गया है कि जांच पूरी पारदर्शिता के साथ होगी और आरोपी तथा शिकायतकर्ता दोनों के अधिकारों की रक्षा की जाएगी।