पटना में बेरहमी से पीट-पीटकर युवक की हत्या, भड़के ग्रामीणों ने सड़क किया जाम , पुलिस से नोकझोंक, कई घंटे चला हंगामा
Patna Murder: अपराधियों ने एक युवक को इतनी बेरहमी से पीटा कि उसकी मौत हो गई।....
 
                            Patna: जिले में बीती रात अपराधियों ने एक युवक को इतनी बेरहमी से पीटा कि उसकी मौत हो गई। घटना के बाद के पालीगंज इलाके में आक्रोश फैल गया। परिजनों और ग्रामीणों ने शव को पाली–किंजर SH-69 मार्ग पर रखकर सड़क जाम कर दिया और अपराधियों की गिरफ्तारी व मुआवजे की मांग को लेकर घंटों हंगामा किया।
घटना सिंगोड़ी थाना क्षेत्र के बहादुरगंज गांव की है। गांव के 25 वर्षीय कुंदन कुमार पासवान, पिता घमंडी पासवान, शनिवार की शाम बाजार से घर लौट रहे थे। रास्ते में कुछ अपराधियों ने उन्हें रोक लिया और उनका मोबाइल व पैसा छीनने की कोशिश की।
कुंदन ने विरोध किया तो अपराधियों ने उनकी बेरहमी से पिटाई कर दी। किसी तरह वे घर पहुंचे और परिजनों को पूरी घटना बताई। गांव में ही उनका इलाज कराया गया और वे सो गए। लेकिन रात में ही उनकी हालत बिगड़ी और सुबह मौत हो गई।
सुबह मौत की खबर फैलते ही गांव और आसपास के इलाके में कोहराम मच गया। सैकड़ों ग्रामीण और परिजन जुटकर शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन करने लगे। ग्रामीणों ने तत्काल गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग की।
प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों और पुलिस के बीच जमकर नोकझोंक हुई। शव को उठाने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। घंटों समझाने-बुझाने और संघर्ष के बाद पुलिस शव को कब्जे में ले पाई और पोस्टमार्टम के लिए पटना एम्स भेजा गया।
पालीगंज डीएसपी राजीव चंद्र सिंह ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और बाकी अपराधियों की तलाश में जगह-जगह छापेमारी की जा रही है।
रिपोर्ट- अमलेश कुमार
 
                 
                 
                 
                 
                 
                                         
                                         
                             
                             
                     
                     
         
                     
                     
                     
                     
                    