Nexus Between Sand Mafia and Police: बालू माफिया-पुलिस की सांठ-गांठ से चल रहा अवैध बालू खनन का धंधा! खुलासा के बाद महमें में हड़कंप, थानाध्यक्ष लाइन हाजिर

Nexus Between Sand Mafia and Police: काराकाट थानाध्यक्ष फुलदेव चौधरी ने बालू माफियाओं से मिलीभगत की बात स्वीकार कर सनसनी फैला दी है।..

Nexus Between Sand Mafia and Police
बालू माफिया-पुलिस की सांठ-गांठ- फोटो : Reporter

Nexus Between Sand Mafia and Police: रोहतास जिले में सोन नदी का बालू अवैध कारोबार और भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है। इस अवैध व्यापार से बालू माफिया तो अमीर हो ही रहे हैं, साथ ही पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी इसमें शामिल दिखाई दे रहे हैं। हाल ही में बिक्रमगंज अनुमंडल क्षेत्र के काराकाट थाने से एक मामला सामने आया है, जहाँ एक गुप्त रिकॉर्डिंग में काराकाट थानाध्यक्ष फुलदेव चौधरी ने बालू माफियाओं से मिलीभगत की बात स्वीकार कर सनसनी फैला दी है।

काराकाट थानाध्यक्ष का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से फैल रहा है। इसमें थानाध्यक्ष को बालू माफियाओं से जुड़े लोगों से बातचीत करते और मिलीभगत स्वीकार करते हुए साफ़ सुना जा सकता है। वीडियो वायरल होते ही रोहतास पुलिस विभाग में हलचल मच गई है। सूत्रों के अनुसार, यह वीडियो लगभग एक साल पुराना है। कहा जा रहा है कि इसे एक योजना के तहत दबाकर रखा गया था और संबंधित लोगों के बीच समझौते की कोशिश चल रही थी। जब समझौता नहीं हुआ, तो इस वीडियो को सार्वजनिक कर दिया गया।

वीडियो सामने आने के बाद रोहतास पुलिस अधीक्षक रौशन कुमार ने तुरंत कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष फुलदेव चौधरी को लाइन हाजिर कर दिया है। एसपी ने बताया कि वायरल वीडियो की सच्चाई की जाँच की जा रही है और पूरे मामले की गहराई से जाँच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

इस खुलासे के बाद आम जनता में पुलिस प्रशासन की भूमिका को लेकर नाराजगी है। लोगों का कहना है कि अगर पुलिस खुद ही माफियाओं के साथ मिली होगी, तो अपराध पर नियंत्रण कैसे होगा?

रिपोर्ट- रंजन सिंह राजपूत

Editor's Picks