Bihar Crime: कोचिंग से घर लौट रही 10 साल की मासूम की मांग में जबरन सिंदूर भरा, 'पत्नी' बोलकर ले जाने लगा मनचला, चीखती रही और लड़का खींचता रहा

Bihar Crime: 10 वर्षीय नाबालिग लड़की की मांग में एक गांव का लड़का जबरन सिंदूर डालकर यह दावा करने की कोशिश की कि उसने लड़की से शादी कर ली है।

Bihar Crime: कोचिंग से घर लौट रही 10 साल की मासूम की मांग मे
कोचिंग से घर लौट रही 10 साल की मासूम की मांग में जबरन सिंदूर भरा- फोटो : X

Bihar Crime:एक 10 वर्षीय नाबालिग लड़की की मांग में एक गांव का लड़का जबरन सिंदूर डालकर यह दावा करने की कोशिश की कि उसने लड़की से शादी कर ली है। सहरसा जिले के सदर थाना क्षेत्र के वार्ड 3 में एक दिल दहला देने वाला वाकया सामने आया है।

घटना उस समय हुई जब लड़की कोचिंग से घर लौट रही थी। सुनसान रास्ते में युवक ने पहले छेड़छाड़ की और फिर जबरदस्ती सिंदूर डालने की नीयत से लड़की को पकड़ने की कोशिश की। लड़की ने किसी तरह भागकर घर की ओर रुख किया, लेकिन लड़का पीछे-पीछे घर तक आया और उसे अपने साथ ले जाने की कोशिश करने लगा।

घटना के दौरान हो-हल्ला मच गया, और आसपास के लोग तथा लड़की के परिजन मौके पर पहुंचे। उन्होंने मिलकर लड़के को पकड़ लिया, लेकिन लड़के के पक्ष के लोग भी वहां जमा हो गए और किसी तरह लड़के को वहां से भगा दिया।

लड़के के इस असामाजिक कृत्य के विरोध में लड़की के परिवार ने सदर थाना में आवेदन देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की। थाना प्रभारी सुबोध कुमार ने कहा कि जांच और कार्रवाई जारी है, और दोषियों के खिलाफ सख़्त कानूनी कदम उठाए जाएंगे।

विशेषज्ञों और समाज सुधारकों का कहना है कि यह घटना सहरसा और बिहार में नाबालिगों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े करती है। इसे रोकने के लिए सड़क, स्कूल और कोचिंग जैसी सार्वजनिक जगहों पर निगरानी बढ़ाने की ज़रूरत है।