Saran Crime: छपरा जेल से कैदी फरार,मचा हड़कंप, पुलिस कर रही दनादन छापेमारी
Saran Crime:सारण जिले के छपरा जेल से एक कैदी फरार होने की बड़ी खबर सामने आई है। ...

जेल से कैदी फरार,- फोटो : Reporter
Saran Crime:सारण जिले के छपरा जेल से एक कैदी फरार होने की बड़ी खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार, सीवान जिले के गोरियाकोठी निवासी नीतीश कुमार, जो 15 दिन पहले ही गिरफ्तार हुआ था, बीती रात जेल से भाग निकला।
जेल प्रशासन की ओर से जेल सुपरिटेंडेंट ने भगवान बाजार थाना में इस घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए सारण एसपी डॉ. कुमार आशीष ने बताया कि फरार कैदी की तलाश के लिए सदर SDPO के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया है।
वहीं, इस पूरे मामले पर जेल सुपरिटेंडेंट का अब तक कोई बयान सामने नहीं आया है। लगातार संपर्क करने के बावजूद वे फोन रिसीव नहीं कर रहे हैं। फिलहाल, पुलिस फरार कैदी की तलाश में जुटी हुई है और जल्द ही उसे पकड़ने की कोशिशें तेज कर दी गई हैं।
रिपोर्ट- शशिभूषण सिंह