Bihar Crime:आर्केस्ट्रा डांसर से दरिंदगी,ब्लीडिंग होने पर अस्पताल में छोड़ फरार हुए कुकर्मी, जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही पीड़िता

पीड़िता के साथ सामूहिक दरिंदगी की इंतेहा पार करते हुए तीनों बदमाशों ने उसे अपनी हवस का शिकार बनाया। इस हैवानियत के बाद पीड़िता के प्राइवेट पार्ट से ख़ून बहने लगा, जिसे देख तीनों आरोपी घबरा गए। ...

Supaul Gang rape
आर्केस्ट्रा डांसर से दरिंदगी- फोटो : social Media

Bihar Crime: एक बार फिर इंसानियत शर्मसार हुई है, जब विश्वकर्मा पूजा के मौके पर हुए एक ऑर्केस्ट्रा कार्यक्रम में एक डांसर को दरिंदों ने अपनी हवस का शिकार बनाया। यह रूह कंपा देने वाली वारदात सुपौल ज़िले के ललित ग्राम थाना इलाके में हुई। पीड़ित डांसर, जो अपने हुनर से लोगों का मनोरंजन करने आई थी, आज ज़िंदगी और मौत के बीच झूल रही है। उसका इलाज दरभंगा के डीएमसीएच अस्पताल में चल रहा है।

पुलिस के मुताबिक, विश्वकर्मा पूजा के उपलक्ष्य में एक ऑर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया था, जिसमें पाँच महिला डांसर्स बुलाई गई थीं। आधी रात को जब कार्यक्रम अपनी चरम सीमा पर था, तब एक महिला डांसर स्टेज से नीचे उतरी। तभी आयोजक का छोटा भाई उसे आराम करने का बहाना बनाकर अपने साथ ले गया। वह उसे कार्यक्रम स्थल से क़रीब एक किलोमीटर दूर, प्रतापगंज थाना क्षेत्र के एक सुनसान इलाक़े में ले गया। वहाँ पहले से ही दो और दरिंदे उसका इंतज़ार कर रहे थे।

पीड़िता के साथ सामूहिक दरिंदगी की इंतेहा पार करते हुए तीनों बदमाशों ने उसे अपनी हवस का शिकार बनाया। इस हैवानियत के बाद पीड़िता के प्राइवेट पार्ट से ख़ून बहने लगा, जिसे देख तीनों आरोपी घबरा गए। उन्होंने तुरंत उसे प्रतापगंज के पीएचसी में भर्ती करवाया और डॉक्टरों को बताया कि यह एक सड़क दुर्घटना का मामला है।

डॉक्टरों को संदेह होने पर उन्होंने तत्काल पुलिस को इत्तिला दी। जब तक पुलिस मौक़े पर पहुँचती, आरोपी वहां से चंपत हो चुके थे। बाद में, ऑर्केस्ट्रा संचालक ने पीड़िता को सदर अस्पताल में भर्ती कराया। उसकी हालत लगातार बिगड़ती जा रही थी और ब्लीडिंग बंद नहीं हो रही थी। आखिरकार, उसे बेहतर इलाज के लिए दरभंगा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (डीएमसीएच) भेजा गया। पुलिस ने इस जघन्य अपराध में शामिल आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।