Crime In Begusarai:बेगूसराय में चोरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। ताजा घटना में, एक चोर ने मोटरसाइकिल चोरी की घटना को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गया। हालांकि, चोरी की यह पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
यह घटना मंसूरचक थाना क्षेत्र के समसा चौक की है। जानकारी के अनुसार, दुकानदार अपनी मोटरसाइकिल दुकान पर लगाकर कहीं दूसरी जगह गया था। इसी दौरान एक चोर आया और मौके का फायदा उठाकर मोटरसाइकिल चोरी कर वहां से फरार हो गया।
जब दुकानदार वापस आया तो उसने अपनी मोटरसाइकिल गायब पाई। इसके बाद उसने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी, जिसमें चोरी की पूरी वारदात कैद हो चुकी थी। फुटेज में साफ दिख रहा है कि चोर कैसे आता है और बड़ी आसानी से मोटरसाइकिल चुराकर ले जाता है।
दुकानदार ने इस घटना की सूचना मंसूरचक थाने में दी है और चोर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की तलाश कर रही है।
यह घटना इलाके में चोरी की बढ़ती घटनाओं की एक और मिसाल है। स्थानीय लोग पुलिस की कार्यशैली से नाखुश हैं और अपराधियों पर लगाम लगाने की मांग कर रहे हैं।
रिपोर्ट- अजय शास्त्री