Love Marriage: लव मैरिज का दिल दहलाने वाला अंत, कोर्ट मैरिज के बाद परिजनों ने ठुकराया, तो अगर न मिल पाए तो फिर से लेंगे जन्म दुबारा....

Love Marriage: एक प्रेम कहानी का ऐसा दुखद अंत हुआ, जिसने सबके रोंगटे खड़े कर दिए। कोर्ट मैरिज कर घर लौटे प्रेमी युगल को परिजनों ने गांव से निकाल दिया,...

Love Marriage
लव मैरिज का दिल दहलाने वाला अंत- फोटो : reporter

Love Marriage: एक प्रेम कहानी का ऐसा दुखद अंत हुआ, जिसने सबके रोंगटे खड़े कर दिए। कोर्ट मैरिज कर घर लौटे प्रेमी युगल को परिजनों ने गांव से निकाल दिया, जिससे आहत होकर दोनों ने दुनिया ही छोड़ने का फैसला कर लिया। मंगलवार रात उत्तर रेलवे के कंधिया रेलवे क्रॉसिंग के पश्चिमी छोर पर दोनों ने चलती ट्रेन के सामने छलांग लगा दी। इस हादसे में प्रेमी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि प्रेमिका की हालत गंभीर बनी हुई है। यह दिल दहलाने वाली घटना सामाजिक अस्वीकृति और प्रेम के दुखद परिणाम की सनसनीखेज मिसाल बन गई है।

हादसे का खौफनाक मंजर

घटना का समय और स्थान: मंगलवार, 20 मई 2025 की रात करीब 7:30 बजे कंधिया रेलवे क्रॉसिंग के पश्चिमी छोर पर यह हादसा हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, 24 वर्षीय काजल गौतम और 25 वर्षीय विजय यादव एक ऑटो से रेलवे फाटक पर पहुंचे। ऑटो को सड़क किनारे खड़ा कर दोनों रेलवे लाइन के पास करीब 50 मीटर दूर चले गए। जैसे ही मालगाड़ी की आवाज आई, दोनों ने एक साथ ट्रेन के सामने छलांग लगा दी। हादसे ने वहां हड़कंप मचा दिया। आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए और पुलिस को सूचना दी गई।विजय यादव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि काजल गौतम के दोनों पैर कट गए और उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। उन्हें महाराजा बलवंत सिंह राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

प्रेम कहानी और परिवार की अस्वीकृति

काजल और विजय की कहानी: काजल गौतम और विजय यादव, दोनों भदोही के सोनहर महुआ पट्टी गांव के निवासी थे। दोनों एक साल से प्रेम संबंध में थे और शादी करना चाहते थे। लेकिन अलग-अलग जातियों और पड़ोस में रहने के कारण उनके परिवार इस रिश्ते को स्वीकार करने को तैयार नहीं थे.परिवार की अस्वीकृति के बावजूद, दोनों ने वाराणसी के कपसेठी में किराए के कमरे में रहते हुए सोमवार को कोर्ट मैरिज कर ली। विजय ऑटो चलाकर अपनी आजीविका कमाता था। कोर्ट मैरिज के बाद दोनों मंगलवार को अपने गांव लौटे, लेकिन परिजनों ने उन्हें अपनाने से इनकार कर दिया और गांव छोड़ने का फरमान सुना दिया। इस अपमान और सामाजिक दबाव से आहत होकर दोनों ने यह घातक कदम उठाया।

पुलिस की कार्रवाई और जांच

चौरी थाना प्रभारी रमेश कुमार ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। विजय यादव का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जबकि काजल का इलाज चल रहा है। काजल ने पुलिस को अपना और विजय का नाम बताया और घटना की पुष्टि की।पपुलिस ने दोनों के परिजनों को सूचना दी, लेकिन देर रात तक कोई भी परिवार का सदस्य न तो घटनास्थल पर पहुंचा और न ही अस्पताल। यह परिवारों की कठोर अस्वीकृति को दर्शाता है।पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि क्या यह आत्महत्या पूरी तरह सामाजिक दबाव का नतीजा थी, या इसमें कोई अन्य कारण शामिल है। काजल की हालत स्थिर होने पर उनके बयान के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया जाएगा।