बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

UP CRIME NEWS: गोलियों के तड़तड़ाहट से गूंज उठा अमेठी, शिक्षक, पत्नी और दो बच्चों की हत्या

UP CRIME NEWS: गोलियों के तड़तड़ाहट से गूंज उठा अमेठी, शिक्षक, पत्नी और दो बच्चों की हत्या

UP NEWS: उत्तर प्रदेश के अमेठी जनपद से कल शाम एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई। किराए के मकान में रह रहे शिक्षक पत्नी और दो बच्चों की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई। वही इस पूरे वारदात के पीछे मुकदमे की रंजिश मानी जा रही है शिक्षक परिवार रायबरेली जनपद का निवासी है डीएम और एसपी सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचे पुलिस कई पहलुओं पर जांच कर रही है अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए कई दिनों का गठन भी किया गया है। 


दरअसल सुनील कुमार कंपोजिट विद्यालय में सहायक अध्यापक थे बृहस्पतिवार की शाम को अपनी पत्नी और दोनों बच्चों के साथ घर में ही मौजूद थे तभी कुछ अज्ञात लोग वहां पहुंचकर शिक्षक को निशाना बनाते हुए फायरिंग करने लगे बी बचाव में उनकी पत्नी व 2 मासूम बेटियों को भी बदमाशों ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। वारदात को अंजाम देते ही बदमाश मौके से फरार हो गए गोली की तड़पतहत की आवाज सुनकर आसपास के लोग दहशत में आ गए। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी घटना के बाद आसपास के लोग वहां इकट्ठा हो गए आनन फानन में चारों को सीएचसी पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने सभी को मृत्य घोषित कर दिया।


शिक्षक परिवार पर जब गोलियां चलाई गईं तो अंधेरा हो चुका था। बताया जाता है कि करीब सात बजे की घटना है। एकाएक कई राउंड फायरिंग हुई। लोग जब तक कुछ समझ पाए, तब तक हमलावर घटना अंजाम देकर निकल गए। कुछ लोगों का कहना है कि करीब 10 से 15 मिनट तक गोलियों की आवाज सुनाई दी। उसके बाद सन्नाटा पसर गया। जब पुलिस पहुंची तब पता चला कि इतनी बड़ी घटना हो गई।


वहीं एसपी अमेठी ने बताया कि शिक्षक परिवार पर कुछ लोगों ने फायरिंग कर दी है जिसे शिक्षा को उनकी पत्नी वह दो बेटियों की मौत हो गई है जांच में पता चला है कि सुनील कुमार ने रायबरेली कोतवाली में चंदन वर्मा के खिलाफ छेड़छाड़ व एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया था जांच की जा रही है कहीं उसे घटना का इस वारदात से कोई संबंध तो नहीं पुलिस की टीम लगाई गई है संभावित स्थानों पर तभी दी जा रही है जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लिया

शिक्षक सुनील कुमार व उनकी पत्नी पूनम, और दो बच्चों की गोली मारकर हत्या के मामले को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान में लिया है। सीएम ने ट्वीट कर घटना पर शोक जाहिर करते हुए अधिकारियों को मौके पर पहुंच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया। तो वहीं अखिलेश यादव ने भी एक निजी चैनल का वीडियो शेयर करते हुए अपनी नाराजगी जाहिर की.

राहुल गांधी बोले मैं अमेठी जाउंगा 

वहीं इस पूरी घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए रायबरेली से सांसद राहुल गांधी ने कहा कि यदि  इंसाफ मिलता न दिखा तो मैं खुद अमेठी जाऊंगा। उन्होंने कहा कि उन्होंने इस मुद्दे पर अमेठी के सांसद केएल शर्मा से फोन पर बात की है।  

एसटीएफ भी करेगी जांच

शिक्षक दपंती व बच्चों की हत्या के मामले में फोरेंसिक, सर्विलांस और डॉग स्क्वायड टीमें सबूत खंगाल रही हैं। एडीजी लखनऊ जोन एसबी शिरडकर, मंडलायुक्त गौरव दयाल, आईजी अयोध्या रेंज प्रवीण कुमार मौके पर पहुंच कर पूरे मामले की जांच में जुटे हैं। डीजीपी प्रशांत कुमार पूरे मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। सूत्रों की बातों पर यकीन करें तो मंगेश यादव का एनकाउंटर करने वाले एसटीएफ के डीएसपी डीके शाही को मामले में लगाया गया है।

Editor's Picks