बीमार भाई से मिलने जा रहे युवक पर बाइक सवार बदमाशों ने किया हमला, गोली लगने से हालत नाज़ुक
Bihar Crime News: एक खौफनाक वारदात ने पूरे इलाके को सकते में डाल दिया। ...

Bihar Crime News: एक खौफनाक वारदात ने पूरे इलाके को सकते में डाल दिया। जंदाहा थाना क्षेत्र के मुकुंदपुर भात बायो पेट्रोल पंप के पास, बाइक सवार तीन बदमाशों ने एक फाइनेंस कर्मी गुलशन कुमार को बीच रास्ते में घेरकर गोली मार दी। गुलशन कुमार राघोपुर के रहने वाले हैं और वह अपने बीमार भाई से मिलने पटना जा रहे थे।वैशाली जिले के हाजीपुर-जंदाहा मुख्य मार्ग पर अपराधियों ने आतंक मचाया है।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, घटना उस वक्त हुई जब गुलशन कुमार ने बदमाशों द्वारा की जा रही छिनतई का विरोध किया। बदमाशों ने झटके में गोली चला दी और मौके से फरार हो गए। राहगीरों ने घायल युवक को देखकर तुरंत पुलिस को सूचना दी। जंदाहा थाना की पुलिस ने फौरन मौके पर पहुंचकर घायल को अपनी गाड़ी से सदर अस्पताल पहुँचाया।
घटना की जानकारी मिलने के बाद गुलशन कुमार के परिवार वाले अस्पताल पहुँच गए। परिवार ने बताया कि पुलिस ने उन्हें फोन कर सूचित किया कि गुलशन कुमार को गोली लगी है। घायल युवक की हालत नाज़ुक बनी हुई है और इलाज जारी है।
थाना अध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि यह हमला छिनतई का विरोध करने पर किया गया। उन्होंने कहा कि हमलावर बाइक पर सवार थे और गोली मारने के बाद तुरंत फरार हो गए। थाना पुलिस घटना की जांच में जुटी है और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही हैं।
स्थानीय लोग इस घटना को लेकर सकते में हैं और इलाके में सुरक्षा की माँग कर रहे हैं। राहगीरों ने बताया कि बदमाश काफी हिम्मत वाले और तेजी से काम करने वाले थे। अस्पताल में गुलशन कुमार का इलाज जारी है और डॉक्टरों का कहना है कि उनकी हालत गंभीर है।
यह वारदात एक बार फिर अपराधियों की नासमझी और बेखौफ रवैये को उजागर करती है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत थाने को दें। फिलहाल जंदाहा थाना क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और गश्त तेज कर दी गई है।
गुलशन कुमार की इस दर्दनाक घटना ने पूरे इलाके में खौफ का माहौल पैदा कर दिया है और लोगों में सवाल उठ रहे हैं कि आखिर कब तक राहगीर सुरक्षित रह पाएँगे।
रिपोर्ट- ऋषभ कुमार