Sex racket: जिस्म के धंधे का हाईफाई सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, मुंबई की चार युवतियां धाराईं
Sex racket: स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे हाई-फाई सेक्स रैकेट का पर्दाफाश हुआ है।
 
                            Sex racket: स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे हाई-फाई सेक्स रैकेट का पर्दाफाश हुआ है। कमिश्नरेट की एसओजी-2 टीम ने रविवार देर रात रोहनिया थाना क्षेत्र के खुशीपुर स्थित एचएम स्पा एंड सैलून पर छापा मारा। पुलिस की कार्रवाई के दौरान वहां हड़कंप मच गया। जिस्मफरोशी का धंधा काशी नगरी की पावन धरती पर चल रहा था।
यहां ग्राहक क्यूआर कोड से पेमेंट कर ‘सर्विस’ लिया करते थे। छापेमारी में पुलिस को नकद ₹4000, दो आईफोन, सात मोबाइल फोन और दो QR कोड समेत आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई।
छापेमारी की भनक लगते ही रैकेट संचालित करने वाली महिला मौके से फरार हो गई। हालांकि पुलिस ने स्पा मैनेजर रवि प्रसाद गोंड (ग्वालियर निवासी) और कर्मचारी रॉकी मौर्या (मोरार, ग्वालियर निवासी) को गिरफ्तार कर लिया।
इसके अलावा मौके से दो ग्राहक विवेक गुप्ता (खोचवां, मिर्जामुराद) और शशिकांत पाल (सुंदरपुर निवासी), साथ ही भवन स्वामी सुनील शर्मा को भी दबोचा गया।
स्पा सेंटर से चार युवतियां भी पकड़ी गईं। इनमें से दो रामनगर की और दो अन्य शहर के अलग-अलग हिस्सों की रहने वाली हैं। शुरुआती पूछताछ में सामने आया कि फरार संचालिका मुंबई की रहने वाली है।
पुलिस ने मौके से सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल डेटा और फॉरेंसिक साक्ष्य इकट्ठा किए हैं। इससे अंदेशा है कि यह रैकेट बड़े नेटवर्क से जुड़ा हुआ है।
एसओजी-2 टीम इससे पहले भी चितईपुर, फूलपुर और भेलूपुर क्षेत्रों में स्पा सेंटर और गेस्ट हाउसों पर कार्रवाई कर चुकी है। अब तक 19 महिलाएं और 16 पुरुष इस गिरोह से गिरफ्तार हो चुके हैं।
 
                 
                 
                 
                 
                 
                                         
                                         
                             
                             
                     
                     
         
                     
                     
                     
                     
                    