Earthquake Today: दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। आज (सोमवार) 17 फरवरी की सुबह दिल्ली एनसीआर में भूंकप के तेज झटके महसूस किए गए। झटके इतने जोरदार थे कि कई लोगों की नींद खुल गई और घबराहट में वे घरों से बाहर निकल आए। शुरुआती जानकारी के अनुसार भूकंप का केंद्र दिल्ली में ही था और इसकी तीव्रता 4.0 मापी गई। भले ही तीव्रता 4.0 थी, लेकिन केंद्र दिल्ली में होने के कारण आसपास के इलाकों में भी तेज झटके महसूस किए गए। लोगों ने भूंकप के साथ तेज आवाज भी सूनी। फरीदाबाद,रोहतक, गुरुग्राम, मेरठ, नौएडा और सोनीपत में भी भूकंप के झटके महसूस हुए हैं।
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप आज सुबह 5:36:55 बजे आया और इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.0 दर्ज की गई। झटके इतने तेज थे कि इमारतें हिलने लगीं, जिससे लोग घबराकर बाहर निकल आए। यहां तक कि पेड़ों पर बैठे पक्षी भी तेज आवाज के साथ इधर-उधर उड़ने लगे। भूकंप का केंद्र नई दिल्ली में जमीन से पांच किलोमीटर की गहराई पर था। जो 28.59 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 77.16 डिग्री पूर्वी देशांतर पर स्थित है। गहराई कम होने और केंद्र दिल्ली में होने के कारण दिल्ली-एनसीआर में इसके झटके ज्यादा महसूस किए गए। भूकंप के झटके के बाद दिल्ली पुलिस ने एक्स पर लिखा, ‘किसी को मदद की जरूरत हो तो 112 पर कॉल करें।’