LATEST NEWS

Amitabh Bachchan birthday: बेटे अभिषेक बर्थडे पर इमोशनल हुए बिग-बी, इस्टां पर फोटो पोस्ट कर लिखी दिल को छू जाने वाली बात

अमिताभ बच्चन ने बेटे अभिषेक बच्चन के 49वें जन्मदिन पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर की। जानें उनके संदेश और अभिषेक के करियर के बारे में।

Amitabh Bachchan birthday: बेटे अभिषेक बर्थडे पर इमोशनल हुए बिग-बी, इस्टां पर फोटो पोस्ट कर लिखी दिल को छू जाने वाली बात
amitabh bachchan - फोटो : social media

Amitabh Bachchan birthday: बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने बेटे अभिषेक बच्चन के 49वें जन्मदिन के अवसर पर एक खास ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर साझा की, जिसमें वे मैटरनिटी वार्ड में नवजात अभिषेक के पास खड़े नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर के साथ बिग बी ने लिखा, "अभिषेक 49 वर्ष के हो गए और अब नए साल में प्रवेश कर रहे हैं। 5 फरवरी 1976 का वो दिन था... समय तेजी से बीत गया!"अमिताभ ने इस पोस्ट में यह भी बताया कि कुछ बातें सोशल मीडिया पर गलत तरीके से पेश की जाती हैं, इसलिए उन्हें निजी रखना ही बेहतर होता है।

अमिताभ बच्चन का सोशल मीडिया पर संदेश

अपने ब्लॉग पोस्ट में अमिताभ बच्चन ने लिखा,"कभी-कभी मन को उत्तेजित करने और जो कहा जाना चाहिए, उसे व्यक्त करने की इच्छा होती है। मगर दुनिया भर में फैले सूचना ब्यूरो जरूरी नहीं कि आपकी लिखित भावनाओं को समझें, जिससे यह विकृत हो जाती है।"इसके साथ ही उन्होंने यह भी लिखा कि,"इसे मौन की ताकत की जरूरत नहीं है बल्कि इसे बिना शर्त कमेंट करने की संतुष्टि की जरूरत है, बजाय इसके कि इसे वायरल किया जाए क्योंकि एक ‘निश्चित रूप से’ कही बात कई असंबंधित लोगों को जन्म देती है।"

अभिषेक बच्चन का फिल्मी सफर

अभिषेक बच्चन ने अपने करियर की शुरुआत साल 2000 में फिल्म 'रिफ्यूजी' से की, जिसमें उनके साथ करीना कपूर थीं। करियर के शुरुआती दौर में उन्हें कुछ असफलताओं का सामना करना पड़ा, लेकिन 2004 में 'धूम' के बाद उन्होंने अपनी पहचान बना ली।

उनकी प्रमुख फिल्में हैं:

'युवा' (2004)

'सरकार' (2005)

'कभी अलविदा ना कहना' (2006)

'बंटी और बबली' (2005)

'गुरु' (2007)

'दोस्ताना' (2008)

'बोल बच्चन' (2012)

'हैप्पी न्यू ईयर' (2014)

'हाउसफुल 3' (2016)

ओटीटी पर भी बनाई पहचान

अभिषेक बच्चन ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी अपनी पहचान बनाई है। उन्होंने:

'ब्रीद: इनटू द शैडोज'

'लूडो'

'दसवीं'

जैसी वेब सीरीज और फिल्मों में काम किया, जिसे दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली।

बता दें कि अभिषेक बच्चन ने साल 2007 में ऐश्वर्या राय बच्चन से शादी की। इस कपल की एक बेटी है, जिसका नाम आराध्या बच्चन है।

अभिषेक बच्चन के 49वें जन्मदिन पर भावुक

अमिताभ बच्चन ने अभिषेक बच्चन के 49वें जन्मदिन पर भावुक होकर एक प्यारी पोस्ट साझा की, जिससे उनके पिता-पुत्र के गहरे रिश्ते की झलक मिली। अभिषेक ने अपने करियर में कई सफलताएं और चुनौतियां देखी हैं, लेकिन वह अब भी बॉलीवुड और ओटीटी दोनों में सक्रिय हैं। उनके फैंस को उनकी आने वाली फिल्मों का बेसब्री से इंतजार है।

Editor's Picks