Remo Dsouza in Maha kumbh 2025: महाकुंभ 2025 की हर तरफ धूम है। राजनेता, फिल्मी सितारे, साधु-संत से लेकर आम लोग तक सब संगम में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। अब तक 10 करोड़ से अधिक लोग इस पावन अवसर पर शामिल हो चुके हैं। इसी भीड़ में एक बॉलीवुड सेलेब्रिटी भी काले कपड़ों में पहुंचा, जिसे पहली नजर में कोई पहचान नहीं पाया। लेकिन बाद में उसने खुद अपनी पहचान उजागर कर दी।
काले कपड़ों में कौन पहुंचा महाकुंभ?
यह सेलेब्रिटी कोई और नहीं बल्कि मशहूर कोरियोग्राफर, अभिनेता और फिल्म निर्देशक रेमो डिसूजा थे। रेमो डिसूजा ने अपना एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें वह काले कपड़ों में महाकुंभ में शामिल होते और संगम में डुबकी लगाते नजर आ रहे हैं। रेमो ने इस वीडियो के साथ मजाकिया अंदाज में लिखा, "कौन हैं रेमो डिसूजा?"। वीडियो में रेमो को नाव पर बैठकर संगम की यात्रा करते देखा जा सकता है। उनके इस वीडियो को उनके फैंस ने खूब पसंद किया है।
कौन हैं रेमो डिसूजा?
रेमो डिसूजा भारतीय फिल्म उद्योग के एक जाने-माने कोरियोग्राफर, डांसर, फिल्म डायरेक्टर, और टेलीविजन जज हैं। उनका असली नाम रमेश गोपी नायर है, लेकिन उन्होंने फिल्म और डांस की दुनिया में रेमो डिसूजा के नाम से अपनी पहचान बनाई। रेमो का जन्म 2 अप्रैल 1974 को केरल के पालक्काड में हुआ था, लेकिन उनकी परवरिश गुजरात के जामनगर में हुई, जहां उनके पिता भारतीय वायु सेना में कार्यरत थे।
डांस और निर्देशन में रेमो का योगदान
रेमो ने बचपन से ही डांस का शौक रखा, लेकिन उन्होंने कभी पेशेवर तौर पर डांस की ट्रेनिंग नहीं ली। माइकल जैक्सन से प्रेरित होकर रेमो ने खुद से डांस सीखा और इस क्षेत्र में अपना नाम बनाया। उन्होंने 'ABCD' और 'स्ट्रीट डांसर 3D' जैसी लोकप्रिय डांस-आधारित फिल्मों का निर्देशन किया है। इसके अलावा, उन्होंने डांस इंडिया डांस, झलक दिखला जा, और डांस प्लस जैसे डांस रियलिटी शोज में जज की भूमिका निभाई है, जिससे उन्होंने देशभर में अपनी पहचान बनाई।