LATEST NEWS

REEL VIRAL VIDEO - अरे बाप! ए चाची,काहे ऐसे नाच रहीं हैं जी ,कमरतोड़ डांस में पैर हाथ खसक जाएगा न,रील जो जो न कराए,देख लीजिए..

REEL VIRAL VIDEO - सोशल मीडिया पर लोकप्रिय होने का शौक हर किसी को है। बच्चों के साथ युवा और उम्रदराज लोग भी अपना वीडियो बना कर शेयर कर रहे हैं। ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें महिला अजीब तरीके से डांस कर रही हैं।

REEL VIRAL VIDEO - अरे बाप! ए चाची,काहे ऐसे नाच रहीं हैं जी ,कमरतोड़ डांस में पैर हाथ खसक जाएगा न,रील जो जो न कराए,देख लीजिए..

N4N DESK - सोशल मीडिया ने आज हर किसी को स्टार बना दिया है। यही कारण है कि सोशल मीडिया पर लोग अजीब गरीब हरकत करते हुए अपना वीडियो शेयर कर रहे हैं। जिसे काफी पसंद भी किया जा रही है। जितना बच्चे और युवा अपना रील वीडियो अपलोड कर रहे हैं, उम्रदराज लोग भी इससे भी पीछे नहीं हैं। लोगों के सिर पर रील बनाने का भूत सवार है। उनके अंदर टैलेंट हो या फिर न हो, रील बनाना नहीं छोड़ेंगे। आप अगर सोशल मीडिया पर रेगुलर एक्टिव रहते हैं तो फिर आपने ऐसे कई वीडियो देखे ही होंगे।

ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे काफी पसंद भी किया जा रहा है। वहीं कई लोग कमेंट में वीडियो को लेकर टांग खिंचाई भी कर रहे हैं। दरअसल, वीडियो में एक महिला 'तौबा-तौबा' गाने पर रील बना रही है। मगर उसका डांस देखकर यह नहीं समझ में आ रहा है कि वो डांस कर रही है, योग कर रही है या फिर बच्चों की तरह उछल-कूद कर रही है। पूरे वीडियो में महिला ऐसे ही करते हुए नजर आ रही है। वीडियो इतना अतरंगी है कि वो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और देखने के बाद लोगों ने भी रिएक्ट करना शुरू कर दिया।


इस वीडियो को एक्स प्लेटफॉर्म पर @SuhasiniIND नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। महिला की उम्र 45 से अधिक लग रही है और उसने साड़ी पहनी है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है 'आंटी को इंस्टाग्राम के बारे में कौन बताया, इनको कोई बताओ बुढ़ापे में हड्डियां बड़ी मुश्किल से जुड़ती हैं।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- इंस्टाग्राम के रील के चक्कर में बौरा गए हैं लोग।

Editor's Picks