PATNA - प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले को दुनिया भर में चर्चा मिल रही है। सभी लोग यहां की व्यव्स्था की तारीफ कर रहे हैं। लाखों की भीड़ पहुंचने के बाद सबकुछ व्यवस्थित है। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं, जिन्हें महाकुंभ मेले की व्यवस्था पसंद नहीं आ रही है और वह अपनी नाराजगी खुलकर जाहिर कर रहे हैं। व्यवस्था को लेकर ऐसी ही एक शिकायत एक बाबा ने की है। लेकिन उनकी जो नाराजगी है, वह बाकी सबसे अलग है। जिसे सुनकर हंसते हंसते लोटपोट हो जाएंगे।
दरअसल, पुरानी भारतीय फिल्मों में जब भी हीरो-हिरोइन अपने परिवार से बिछड़ते थे, तो बताया जाता था कि कुंभ मेले में अलग हो गए। एक तरह से कुंभ मेले को अपनों को खोने का सिंबल मान लिया गया। ऐसी ही सोच के साथ बाबा कुंभ मेले में पहुंचे थे। यहां उन्होंने महास्नान किया।
आधे घंटे में पत्नी को खोजकर लाए
बाबा ने बताया कि वह हर कुंभ में नहाने के लिए जाते हैं। कई बार लोग कुंभ में गुम होते थे तो 10-15 साल बाद हाथ पर कोई पहचान देखकर मिलते थे। लेकिन इस बार ऐसी व्यवस्था की गई है कि कोई गुम ही नहीं हो सकता है। बाबा ने बताया कि मेरी पत्नी मेले में तीन बार गुम हुई, लेकिन पुलिसवाले उन्हें आधे घंटे में खोजकर ले आए। मैंने सोचा था कि गुम हो गई तो जान छुटी, लेकिन...। बहुत व्यवस्था खराब है।
पूर्ण महाकुंभ में व्यवस्था बहुत खराब है, बुजुर्ग ने खोली व्यवस्थाओं को पोल 😂🤣 pic.twitter.com/2gJTiyn4uY
— Nitin Shukla 🇮🇳 (@nshuklain) January 28, 2025
सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
कुंभ मेले की व्यवस्था को नाराजगी जतानेवाले बाबा की वीडियो एक्स पर @nshuklain नाम के यूजर ने शेयर किया है। जिस पर लोगों ने काफी कमेंट भी किया है। 43 सेंकेंड के वीडियो को लेकर लोग बाबा को रोस्ट भी कर रहे हैं। वहीं कई लोग बाबा के बयान के मजे भी ले रहे हैं।