Maharashtra News: महाराष्ट्र से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां दो अग्निवीर जवान शहीद हो गए हैं। इस घटना के संबध में जो जानकारी निकलकर सामने आ रही उसके मुताबिक महाराष्ट्र के नासिक स्थित सेना के आर्टिलरी सेंटर में सेना के जवान फायरिंग का अभ्यास कर रहे थे इसी दौरान फील्ड गन निकले गोले अचानक फट गया। इस घटना में सेना के दो अग्निवीर जवान की मौत हो गई है।
शहीद अग्निवीर जवान की पहचान गोहिल विश्वराज सिंह (20) और सैफत शिट के रुप में की गई है। इस घटना के संदर्भ में पुलिस के अधिकारी ने कहा कि विस्फोट में अग्निवीर गोहिल विश्वराज सिंह (20) और सैफत शिट (21) चपेट में आ गए। यह हादसा उस वक्त पर हुआ जब अग्निवीरों की एक टीम भारतीय फील्ड गन से फायरिंग कर रही थी। तभी एक गोला फट गया।
अधिकारी ने बताया कि दोनों घायल हो गए और उन्हें देवलाली के एमएच अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। उन्होंने बताया कि हवलदार अजीत कुमार की शिकायत के आधार पर देवलाली कैंप पुलिस में आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है। वहीं पोस्टमार्टम के बाद शहीद अग्निवीर के जवानों का शव उनके परिवार को सौंपा जाएगा। घटना की सूचना मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है।
बता दें कि, अग्निपथ योजना में अधिकारियों के पद से नीचे के सैनिकों की भर्ती के लिए भारत सरकार द्वारा शुरू की गई एक नई योजना है। इसकी घोषणा 16 जून 2022 को की गई। इस योजना के तहत सेना में शामिल होने वाले जवानों को 'अग्निवीर' के नाम से जाना जाता है। अग्निपथ योजना के तहत भर्ती होनेवाले युवाओं का सेवाकाल 4 साल का होगा।
रितीक की रिपोर्ट