बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

घर पर गिरा 11 हज़ार वोल्ट का हाइटेंशन तार, तीन मवेशियों की मौके पर ही मौत

घर पर गिरा 11 हज़ार वोल्ट का हाइटेंशन तार, तीन मवेशियों की मौके पर ही मौत

NAWADA : नवादा सदर प्रखंड के लोहड़ा गांव में शनिवार की शाम बिजली का हाइटेंशन तार टूटकर गिर गया. इससे एक साथ तीन मवेशियों  की मौत हो गई. गांव के वार्ड नंबर 1 के रामवृक्ष चौहान ने बताया कि अशोक चौहान के तीन मवेशी की मौत करंट से झूलसकर हो गई. 

उन्होंने बताया कि नए पोल में 11 हजार वाल्ट की जो तार की खिंची गई थी. वह अचानक टूटकर अशोक चौहान के घर के पास गिर गया.  उनकी एक दुधारू गाय और दो गाय का बच्चा घर के दरवाजे के पास बंधा हुआ था. बिजली का हाइटेंशन तार उन मवेशियों पर ही गिर गया. जिसमें देखते ही देखते सभी मवेशी धू-धू कर जल गए. 

इस घटना के बाद मवेशी पालक के घर में कोहराम मच गया. घर की महिलाएं दहाड़ मारकर रो-बिलख रही थी. सभी लोग बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगा रहे थे. जिनके मवेशी मरे हैं उनके घर की हालत ठीक नहीं हैं. लिहाजा गांव के लोगों ने जिला प्रशासन से उचित मुआवजा देने की मांग की है. साथ ही पूरे गांव के तार को ठीक से देखने को कहा है. ताकि आगे से कोई हादसा नहीं हो. गांव के लोगों ने यह भी मांग किया है कि तार किन परिस्थितियों में गिरा, इसके लिए कौन दोषी हैं? जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाए.

नवादा से अमन सिन्हा की रिपोर्ट 

Suggested News