बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला की शुरुआत में 14 दिन शेष, युद्ध स्तर पर तैयारियों में जुटा प्रशासन

विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला की शुरुआत में 14 दिन शेष, युद्ध स्तर पर तैयारियों में जुटा प्रशासन

BHAGALPUR : विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला की शुरुआत होने की अब उलटी गिनती शुरु हो गयी है। इसकी शुरुआत में अब महज 14 दिन शेष बचे हैं। लेकिन जिले के अजगैबीनाथ गंगा घाट पर बिजली, पानी और गंगा घाट की व्यवस्था दुरुस्त नहीं होने पर कांवडियों को परेशानी हो रही है। 

दुकानदारों ने बताया की अजगैबीनाथ गंगा घाट अभी भी खतरनाक बना हुआ हैं। बाहर से आनेवाले कावंड़ियों को गंगा स्नान करने मे परेशानी हो रही हैं। साथ ही गंगा घाट पर बिजली ,पानी एवं शौचालय की व्यवस्था नहीं की गई हैं। रात्री मे गंगा घाट पूरा अंधकारमय रहता हैं। जिससे कांवडियों को रात्री में काफी परेशानी हो रही हैं। प्रतिदिन हजारों कांवडिया गंगा स्नान कर देवघर रवाना होते हैं। हालाँकि गंगा घाट पर बाढ नियंत्रण विभाग के द्वारा बोरा में बालु भरकर सीढी बनाया जा रहा हैं। जिससे बाहर से आनेवाले कांवडियों को गंगा स्नान करने मे परेशानी न हो। 

इसको लेकर बाढ नियंत्रण विभाग के कर्मी शेखर कुमार ने बताया कि श्रावणी मेला मे 14 दिन शेष बचे हैं। हमलोग रात दिन युद्ध स्तर पर लेबर के द्वारा गंगा घाट में बालु का बोरा भर कर सीढी बना रहे हैं। समय से पहले हमलोग कार्य को पुर्ण कर लेगे। जिससे बाहर से आनेवाले भक्तों को गंगा स्नान करने मे कोई परेशानी नहीं होगी।

भागलपुर से बालमुकुन्द की रिपोर्ट 

Suggested News